द्वितीय श्रेणी शिक्षक लोक प्रशासन के महत्वपूर्ण प्रश्न


2018

 
स्थायी कार्यपालक उत्तरदायी होते हैं
(i) लोक नीतियों के निर्माण के लिए
(ii) लोक नीतियों के क्रियान्वयन के लिए
(iii) प्रशासन में निरन्तरता बनाए रखने के लिए
(iv) उच्च पदों पर नियुक्तियों के लिए
(v) विस्तृत प्रशासनिक प्रश्नों के निर्णय के लिए
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन करें
कूट:

(1) (i) और (iv)
(2) (ii) और (iii)
(3) (i), (ii) और (v)
(4) (i), (iii) और (iv)
उत्तर- 2

लोक प्रशासन की प्रकृति के बारे में, एल.डी. व्हाइट किस दृष्टिकोण का समर्थन करते हैं?
(1) एकीकृत
(2) प्रबन्धकीय
(3) संकुचित
(4) पोस्डकॉर्ब (POSDCORB)
उत्तर- 1

इनमें से कौन-सा एक विचार सबसे पुराना माना जाता है?
(1) लोक प्रशासन एक गतिविधि के रूप में
(2) लोक प्रशासन एक अध्ययन विषय के रूप में
(3) लोक प्रशासन एक नीति विज्ञान के रूप में
(4) लोक प्रशासन सरकार में सुधार लाने के एक उपकरण के रूप में
उत्तर- 1

सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित करें और नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन करें
सूची-I (विचारक)        सूची-II (विचारणा)
(अ) गुलिक             (i) पोस्डकॉर्ब
(ब) साइमन            (ii) मानव आवश्यकता पदसोपान
(स) टेलर             (iii) निर्णय-निर्माण
(द) मैस्लो             (iv) कार्य-विज्ञान का विकास

कूट:

(1) (अ)-(i), (ब)-(iii), (स)-(iv), (द)- (ii)
(2) (अ)-(iii), (ब)-(), (स)-(ii), (द)-(iv)
(3) (अ)-(ii), (ब)- (i) , (स)-(ii), (द)- (iv)
(4) (अ)-(iv), (ब)-(ii), (स)-(i), (द)-(ii)

उत्तर- 1

लोकपाल एवं लोकायुक्त विधेयक 2011, के अनुसार अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति हेतु चयन समिति में सम्मिलित हैं-
(i) प्रधानमंत्री
(ii) राज्य सभा के सभापति
(iii) लोकसभा अध्यक्ष
(iv) लोकसभा में विपक्ष का नेता

नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन करें
कूट:

(1) (i) और (iii)
(2) (i), (iii) और (iv)
(3) (ii), (iii) और (iv)
(4) (i) (ii) और (iv)
उत्तर- 2

एक आन्तरिक लालसा जो व्यक्ति को कार्य के लिए प्रेरित करती है, उसे कहते हैं
(1) अभिप्रेरणा
(2) मनोबल
(3) उत्साह
(4) रुचि
उत्तर- 1

वुडरो विल्सन को लोक प्रशासन विषय के जनक के रूप में जाना जाता है, क्योंकि
(1) उसने लोक प्रशासन की पहली पाठ्य पुस्तक लिखी।
(2) उसने लोक प्रशासन के सिद्धान्तों का विकास किया।
(3) उसने लोक प्रशासन को एक महत्वपूर्ण क्रिया माना।
(4) उसने लोक प्रशासन के पृथक अध्ययन की आवश्यकता पर जोर दिया।
उत्तर- 4

मानव सम्बन्ध सिद्धान्त जोर देता है
(i) लोगों पर
(ii) संरचना पर
(iii) संगठन के सिद्धान्तों
(iv) अनौपचारिक पर समूहों पर
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन करें
कूटः

(1) (ii) और (iii)
(2) (i) और (iv)
(3) (iii) और (iv)
(4) (i), (iii) और (iv)
उत्तर- 2

निम्नलिखित में से किसने भारत में लोकपाल एवं लोकायुक्त की नियुक्ति की सिफारिश की थी?
(1) प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग
(2) द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग
(3) सन्थानम समिति
(4) सरकारिया आयोग
उत्तर- 1

साइमन के अतिरिक्त कौन से विचारक को निर्णय-निर्माण प्रक्रिया के एक अर्थपूर्ण विश्लेषण के लिए जाना जाता है?
(1) फेयोल
(2) बर्नार्ड
(3) टेलर
(4) फोलेट
उत्तर- 2

लोक प्रशासन का जन्म हुआ था, मुख्यतया-
(1) मानव कल्याण की उन्नति हेतु।
(2) सामूहिक क्रिया एवं व्यवहार के नियमन हेतु।
(3) समाज के विकास के कार्य हेतु।
(4) समाज में सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन लाने हेतु।
उत्तर- 2

भारतीय संसद द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम किस वर्ष में अधिनियमित किया गया?
(1) 2003
(2) 2004
(3) 2005
(4) 2006
उत्तर- 3

हर्जबर्ग के अनुसार निम्नांकित में से कौन से अभिप्रेरक हैं?
(i) वेतन
(ii) पहचान/मान्यता
(iii) उत्तरदायित्व
(iv) कार्य दशाएँ
(v) उपलब्धि

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन करें
कूटः

(1) (i), (iii) और (iv)
(2) (ii), (iv) और (v)
(3) (i), (iv) और (v)
(4) (ii), (iii) और (v)
उत्तर- 4

परिवर्णी शब्द पोस्डकॉर्ब (POSDCORB) में कौन सा अक्षर उस शब्द को इंगित करता है, जिसका अर्थ आदेश एवं निर्देश जारी करना है?
(1) पी (P)
(2) ओ (O)
(3) डी (D)
(4) बी (B)
उत्तर- 3

संगठन के शास्त्रीय सिद्धान्त का मुख्य रूप से सम्बन्ध है-
(i) औपचारिक संगठनात्मक संरचना
(ii) प्रशासन की प्रक्रिया
(iii) आर्थिक मानव की अवधारणा
(iv) संगठन के सिद्धान्त
(v) संगठन में अनौपचारिक समूहों की भूमिका

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन करें-
कूट:

(1) केवल (i), ( iii) और (iv)
(2) केवल (iii), (iv) और (v)
(3) केवल (ii), (iii) और (v)
(4) केवल (i), (ii), (iii) और (iv)
उत्तर- 4

निम्नलिखित में से कौन-सी अवधारणाएं टेलर के वैज्ञानिक प्रबन्ध से सम्बन्धित हैं?
(1) अंगूठे का नियम और मानसिक क्रान्ति
(2) अनौपचारिक संगठन और आदेश की एकता
(3) समय एवं गति अध्ययन और मानसिक क्रान्ति
(4) भेदपूर्ण दर प्रणाली और आदेश की एकता
उत्तर- 3

मैक्स वेबर द्वारा प्रतिपादित आदर्श प्रारूप नौकरशाही की निम्न में से कौन-सी विशेषता नहीं है?
(1) कैरियर सेवाएं
(2) सेवा अनुबंध के आधार पर
(3) योग्यता आधारित सेवा में प्रवेश
(4) प्रतिबद्ध नौकरशाह
उत्तर- 4

एक जिलाधीश मूलतः होता है-
(1) एक सामान्यज्ञ अधिकारी
(2) एक विशेषज्ञ अधिकारी
(3) एक राजनीतिज्ञ
(4) एक पत्रकार
उत्तर- 1

Post a Comment

0 Comments