Type Here to Get Search Results !

'तारामंडल' क्या है?

तारामंडल क्या है


'तारामंडल' क्या है?

(1) पृथ्वी से समूदूरस्थ तारों की आकाश में एक विशेष आकृति

(2) ऐसे तारों की आकाश में एक विशेष आकृति जो पृथ्वी से समदूरस्थ नहीं हो सकते हैं

(3) हमारे सौरमण्डल के ग्रहों की आकाश में एक विशेष आकृति

(4) अंतरिक्ष में तारों, ग्रहों और उपग्रहों की स्थिति के कारण आकाश में इनकी एक विशेष आकृति

उत्तर - (2)


सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह है-

(1) बुध

(2) मंगल

(3) शुक्र

(4) पृथ्वी

उत्तर- (3)


तप्त भौमजल से किस प्रकार की ऊर्जा प्राप्त होती है?

(a) जल-विद्युत ऊर्जा

(b) सौर ऊर्जा

(c) भूतापीय ऊर्जा

(d) नाभिकीय ऊर्जा

उत्तर-(c)


शोला घासस्थल कहां पाए जाते हैं?

(a) पश्चिमी घाट

(b) पूर्वी घाट

(c) हिमालय

(d) विंध्याचल

उत्तर-(a)

शोला घासस्थल पश्चिमी घाट में पाए जाते हैं। ये प्रायः उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पाए जाते हैं। उल्लेखनीय है कि शोला घासस्थल वनों को उष्णकटिबंधीय मोंटेन वनों के रूप में माना जाता है।


भारत में पेलिकन पक्षी कहां प्रजनन करते हैं?

(a) नेलापट्टू

(b) कून्थनकुलम

(c) कोक्कारे बेलूर

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर-(d)

नेलापट्टू (आंध्र प्रदेश), कून्थनकुलम (तमिलनाडु) तथा कोक्कारे बेलूर (कर्नाटक) का क्षेत्र पेलिकन पक्षी के प्रजनन के लिए अनुकूल है । उल्लेखनीय है कि उपर्युक्त तीनों स्थान पक्षी अभयारण्य के रूप में सुरक्षित हैं।


'मीनामाता रोग' ऐसी मछली खाने से होता है, जिसमें अधिक मात्रा पाया जाता है?

(a) आर्सेनिक

(b) पारा

(c) कैडमियम

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर-(b)

मीनामाता (Minamata) रोग का संबंध मरकरी या पारा (Hg) प्रदूषण से है। वर्ष 1953 में सर्वप्रथम यह रोग जापान में मीनामाता की खाड़ी के निकट रहने वाले मछुआरों में देखा गया था, जो पारे की उच्च सांद्रता युक्त मछली खाने से बीमार हो गए थे। इस बीमारी में मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं, अंधापन व पक्षाघात हो जाता है तथा अंत में मृत्यु हो जाती है।


किस ग्रह को 'नीला ग्रह' भी कहते हैं?

(1) पृथ्वी

(2) शनि

(3) मंगल

(4) शुक्र

उत्तर- (1)


एक ग्रह की अपने कक्षा में सूर्य से न्यूनतम दूरी को क्या कहा जाता है?

(1) उपसौर

(2) अपसौर

(3) अपोजी

(4) पेरिजी

उत्तर- (1)


हमारे सौरमण्डल के निम्नलिखित में से किस ग्रह का द्रव्यमान न्यूनतम है?

(1) वरुण

(2) बृहस्पति

(3) मंगल

(4) बुध

उत्तर- (4)


प्लूटो के चांद का नाम क्या है?

(1) चेरॉन

(2) गेनीमेड

(3) लूना

(4) ट्राइटन

उत्तर- (1)


पृथ्वी की परिधि है, लगभग-[Bihar B. Ed. 2019]

(1) 40232 km

(2) 20032 km

(3) 30052 km

(4) 40032 km 

उत्तर- (4)


'उर्सा मेजर' अथवा 'बिग बीयर' एक प्रकार का......... है।

(1) तारा

(2) नक्षत्रमण्डल

(3) ग्रह

(4) उपग्रह

उत्तर- (2)



Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. तारामंडल वालें प्रश्न में A उत्तर नहीं होगा क्या

    ReplyDelete

Below Ad