Type Here to Get Search Results !

द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में महात्मा गांधी बम्बई से लन्दन जिस पानी के जहाज में गए थे, उसका नाम था

लन्दन में सम्पन्न हुए गोलमेज सम्मेलन में भारतीय ईसाइयों का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
अ. राव बहादुर श्रीनिवास
ब. सर अकबर हैदरी
स. सर ए पी पैट्रो
द. के टी पॉल
उत्तर— द
व्याख्या— 12 नवम्बर, 1930 से 19 जून, 1931 तक हुए प्रथम गोलमेज सम्मेलन में भारत की तरफ से एंग्लो इंडियन सदस्य के रूप में के टी पॉल शामिल हुए थे। इस सम्मेलन की अध्यक्षता ब्रिटिश प्रधानमंत्री मैक्डोनाल्ड ने की और इसका उद्घाटन जॉर्ज पंचम ने किया था।

द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि के रूप में भाग लेने के लिए महात्मा गांधी बम्बई से लन्दन जिस पानी के जहाज में गए थे, उसका नाम था—
अ. एस एस राजपूताना
ब. एस एस वाइसराय ऑफ इण्डिया
स. एस एस मुल्तान
द. एस एस कान्ते रोसो
उत्तर— अ
व्याख्या— 7 सितम्बर, 1931 से लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में शुरू हुए द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में शामिल होने कि लिए गांजी जी एस एस राजपूताना नामक जहाज से गए थे। वह 12 सितंबर को लंदन पहुंचे। कांग्रेस के एकमात्र सदस्य के रूप में गांधीजी के बारे में फ्रेंक मोरेस ने कहा था 'अर्द्ध नंगे फकीर का ब्रिटिश प्रधानमंत्री से वार्ता हेतु सेंट जेम्स पैलेस की सीढ़ियां चढ़ने का दृश्य आप में अनोखा एवं दिव्य प्रभाव उत्पन्न करने वाला था।'

निम्नांकित में से किसने डॉ. बी आर अम्बेडकर पर यह कहकर आक्रमण किया, कि अम्बेडकर को उदार ब्रिटिश सरकार द्वारा थोपा गया नेतृत्व प्राप्त हुआ था, क्योंकि इनकी सेवाएं राष्ट्रवादी नेताओं को बाधा पहुंचाने के लिए आवश्यक थी?
अ. महात्मा गांधी
ब. सुभाष चन्द्र बोस
स. डॉ. बी एम मुंजे
द. सर मिर्जा इस्माइल
उत्तर— स

व्याख्या- रेम्जे मैक्डोनाल्ड के साम्प्रदायिक पंचाट (कम्यूनल अवार्ड) के तहत दलितों के आरक्षण के मुद्दे का नेतृत्व करने एवं पृथक निर्वाचक मंडल आदि की मांग करने तथा सरकार द्वारा उन्हें समर्थन देने से क्रुद्ध डॉ बी एम मुंजे ने अम्बेडकर को कहा कि 'अम्बेडकर को उदार ब्रिटिश सरकार द्वारा थोपा गया नेतृत्व प्राप्त हुआ था, क्योंकि उनको सेवाएं राष्ट्रवादी नेताओं को बाधा पहुंचाने के लिए आवश्यक थी।'

'कांग्रेस अपने पतन की ओर लड़खड़ा रही है और भारत में रहते हुए मेरी कड़ी महत्त्वाकांक्षाओं में एक यह है कि मैं उसकी शांतिपूर्ण मृत्यु में मदद करूं।' यह ​कथन किसका है?
अ. क्रिप्स
ब. कर्जन
स. डफरिन
द. इर्विन
उत्तर— ब

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Ad