Type Here to Get Search Results !

नए विदेश सचिव होंगे हर्षवर्धन श्रृंगला


आईसीसी अवॉर्ड्स



  • वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर — रोहित शर्मा, भारत
  • बेस्टर क्रिकेटर ऑफ द ईयर — बेन स्टोक्स, इंग्लैंड
  • टी—2. परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर — दीपक चाहर, भारत
  • टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर — पैट कमिंस, ऑस्ट्रेलिया
  • इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर — लाबुशेन
  • एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर — काइल, आयरलैंड
  • स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड — विराट कोहली, भारत
  • अंपायर ऑफ द ईयर — रिचर्ड इलिंगवर्थ, इंग्लैंड
  • वनडे और टेस्ट दोनों के कप्तान बने विराट कोहली


पुरुष मैच में पहली बार तीसरे अंपायर की भूमिका में होगी महिला


— पुरुष अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार वेस्ट इंडीज की जैकलीन विलियम्स तीसरे अंपायर की भूमिका निभाएंगी। वह वेस्ट इंडीज और आयरलैंड के बीच हुए पहले टी—20 मैच बनी।

अमेरिका में नया राजदूत 


तरणजीत सिंह संधू को अमेरिका में नया राजदूत नियुक्त किया गया है, वह वर्तमान में श्रीलंका में भारत के राजदूत हैं। तरणजीत सिंह संधू अमेरिका में हर्षवर्धन श्रृंगला का स्थान लेंगे। बता दें कि हर्षवर्धन श्रृंगला को भारत का नया विदेश सचिव नियुक्त किया गया है।


तान्या शेरगिल बनी सेना दिवस परेड की कमान संभालने वाली देश की पहली महिला  




15 जनवरी, 2020 को भारतीय सेना दिवस के अवसर पर दिल्ली छावनी के करियप्पा परेड मैदान पर आयोजित परेड की कमान तान्या शेरगिल ने संभाली। वह सेना के कार्प्‍स ऑफ सिग्‍नल्‍स की कैप्‍टन हैं और 26 जनवरी को राजपथ पर आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में भी सेना की टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी। तान्या पहली महिला कैप्टन हैं जिन्होंने सेना दिवस परेड का नेतृत्व किया है। उनसे पहले पिछले साल कैप्टन भावना कस्तूरी गणतंत्र दिवस पर पुरुषों के टुकड़ी का नेतृत्व कर चुकी हैं। इस बार गणतंत्र दिवस पर हमारे मुख्‍य अतिथि ब्राजील के राष्‍ट्रपति जायर बोल्‍सोनारो हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Ad