एकी आंदोलन के जन्मदाता कौन थे?


केवलादेव पक्षी विहार घना, भरतपुर में स्थित है तो सरिस्का अभयारण्य कहां स्थित है?
अलवर

  • राजस्थान की प्रसिद्ध कृति ‘सेनाणी’ के रचयिता कौन है?

मेघराज मुकुल

  • एकी आंदोलन के जन्मदाता कौन थे?

मोतीलाल तेजावत

  • दादूपंथ सम्प्रदाय की प्रधान पीठ कहां स्थित है?

नरैना
  • मारवाड़ का अमृत सरोवर कौन-सा है?

जवाई बांध

  • भेड़ की किस नस्ल के कान चराई के समय भूमि को स्पर्श करते हैं?

सोनाड़ी (चनोथर)

  • सर टॉमस रो ने अपना परिचय जहांगीर को किस स्थान पर दिया?

मैग्नीज, अजमेर में

  • किस लोकगीत का संबंध उस ग्रामवधु है, जो भाई-पिता के लिए प्रतीक्षारत है?

चिरमी लोकगीत

  • सहरिया जनजाति के गांव और इनका मुखिया क्रमशः क्या कहलाता है?

सहराना व पटेल

  • वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कहां स्थित है?

कोटा

  • दर्रा वन्यजीव अभयारण्य कहां स्थित है?

कोटा-झालावाड़

  • माही नदी राजस्थान के अलावा किन दो राज्यों में बहती है?

मध्यप्रदेश व गुजरात

  • झामरकोटडा रॉक फॉस्फेट के भंडार राज्य के किस जिले में हैं?

उदयपुर में

  • गोगाजी का पूजा स्थल किस पेड़ के नीचे होता है?

खेजड़ी

  • गौरा-बादल महल कहां स्थित है?

चित्तौड़गढ़

  • नक्की झील किस जिले में अवस्थित है?

सिरोही

  • ऊंटों के देवता के रूप में किसकी पूजा की जाती है?

पाबूजी की

  • मारवाड़ के मालदेव को किस युद्ध में शेरशाह से पराजय का सामना करना पड़ा?

गिरी-सुमेल युद्ध

  • राजस्थान का कौन-सा जिला फारसी डिजाइन के गलीचों के लिए प्रसिद्ध है?

बीकानेर

  • मीणा जनजाति के लोग किस देवता की कभी झूठी कसम नहीं खाते?

भूरिया बाबा

  • लोकदेवता ‘रामदेव जी’ का जन्मस्थान कहां है?

रूणेचा (जैसलमेर)

  • किशनगढ़ शैली का स्वर्णकाल किसके काल को कहा जाता है?

सावंत सिंह

  • ऋग्वेद के अनुसार, राजस्थान के गंगानगर जिले की पूर्वी सीमा पर दृषद्वती नदी तथा पश्चिमी सीमा पर सरस्वती नदी बहती थी। उस समय इस भू-भाग को क्या कहा जाता था?

ब्रह्मावर्त

  • यूनानी आक्रमण के समय यहां शिवी जनपद था, जिसकी राजधानी माध्यमिका थी। इसका प्रमाण किस साहित्य से मिलता है?

पाणिनी के अष्टाध्यायी में

Post a Comment

0 Comments