Type Here to Get Search Results !

प्रधानमंत्री ने राजस्थान की विभिन्न पंचायतों को किया पुरस्कृत

नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव सभा पुरस्कार के तहत झुंझुनूं जिले की भोजासर ग्राम पंचायत


24 अप्रैल, 2021 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संपन्न हुआ। इस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने ''स्वामित्व योजना'' के तहत राजस्थान सहित आंध्रप्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के 5002 सीमावर्ती गांवों के 4 लाख 9 हजार सम्पत्ति धारकों को ई-प्रोपर्टी कार्ड (पट्टे) वितरित किए। 


इस योजना के तहत ही राजस्थान के जैसलमेर जिले की फतेहगढ़ तहसील के 51 राजस्व गांवों के 616 लोगों को पट्टे वितरित किए गए।


प्रधानमंत्री ने दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार के तहत कोटा जिला परिषद को 50 लाख रुपए, पंचायत समिति कोटड़ा (उदयपुर) एवं पंचायत समिति चिड़ावा (झुंझुनूं) को 25-25 लाख रुपए और ग्राम पंचायत त्योंदया (झुंझुनूं), ग्राम पंचायत 4 एनएन चानना (श्रीगंगानगर), ग्राम पंचायत थूर (उदयपुर), ग्राम पंचायत निढारिया कलां (धौलपुर) तथा ग्राम पंचायत बर (पाली) को 10-10 लाख रुपए के पुरस्कार से सम्मानित किया। पुरस्कार राशि बैंक खाते में ऑनलाइन अंतरित की गई। 


साथ ही, नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव सभा पुरस्कार के तहत झुंझुनूं जिले की भोजासर ग्राम पंचायत को भी 10 लाख रुपए, ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार के तहत पंचायत समिति मूंडवा-नागौर की ग्राम पंचायत अरवर को 5 लाख रुपए तथा बाल हितैषी ग्राम पंचायत पुरस्कार योजना के तहत पंचायत समिति नावां की ग्राम पंचायत मिण्डा को 5 लाख रुपए की पुरस्कार राशि भी बैंक खाते में ऑनलाइन अंतरित की गई।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Ad