ज्वालामुखी


ज्वालामुखी


Volcanoes
  • ज्वालामुखी से भूपटल पर अचानक विस्फोट होता है, जिसके द्वारा लावा, गैस, धुआं, राख, कंकड़, पत्थर आदि बाहर निकलते हैं।
  • इन सभी वस्तुओं का निकास एक प्राकृतिक नली द्वारा होता है जिसे निकास नलिका कहते हैं।
  • लावा धरातल पर आने के लिए एक छिद्र बनाता है जिसे विवर या क्रेटर कहते हैं।
  • लावा अपने क्रेटर के आस-पास जमा हो जाता है और एक शंकु के आकार का पर्वत बनाता है। इसे ज्वालामुखी पर्वत कहते हैं।
  • सभी ज्वालामुखी मैग्मा (धरातल के नीचे पिघला गर्म पदार्थ) से बनते हैं।
  • लावा का तापमान 8000 से 13000 सेंटीग्रेड तक होता है। इसमें भाप तथा अन्य गैसें मिली होती है।

कारण -
  • भूगर्भ में अत्यधिक तापमान के कारण चट्टानों का पिघलकर प्रसार
  • प्लेटों का विपरीत दिशा में खिसकना
  • भूगर्भ में विभिन्न प्रकार के गैसों एवं जलवाष्प की मात्रा बढ़ने सम्बन्धी प्रभाव
  • मैग्मा का लगातार दबाव/धक्का से कमजोर प्लेट का टूट जाना।


ज्वालामुखी से निकलने वाले पदार्थ
  • ज्वालामुखी से गैस, तरल तथा ठोस तीनों प्रकार के पदार्थ निकलते हैं -

गैसें -
  • ज्वालामुखी उद्गार के समय कई प्रकार की गैसें निकलती हैं जिनमें बहुत ही प्रज्वलित गैसें (जैसे - हाइड्रोजन सल्फाइड व कार्बन डाइ ऑक्साइड), कार्बन मोनो ऑक्साइड व सल्फर डाइ ऑक्साइड जैसी जहरीली गैसें तथा अन्य गैसें (हाइड्रोक्लोरिक एसिड व अमोनिया कलोराइड आदि) सम्मिलित हैं।
  • गैसों में जलवाष्प का अंश सबसे अधिक होता है।

ठोस पदार्थ -
  • ये बारीक धूल कणों तथा राख से लेकर कई टन भार वाले शिलाखण्ड होते हैं।
  • मटर के दाने जितने शिलाखण्डों को लैपिली कहते है।
  • 6-7 सेंटीमीटर से लेकर 1 मीटर व्यास वाले शिलाखण्डों को ज्वालामुखी बम कहते हैं।
  • कभी-कभी बहुत छोटे-छोटे नुकीले शिलाखण्ड लावा से चिपककर संगठित हो जाते हैं। इन्हें ‘ज्वालामुखी संकोणश्म’ Volcanic Breecia कहते हैं।


ज्वालामुखी के प्रकार
  • ज्वालामुखी निम्नलिखित तीन प्रकार के होते हैं -
सक्रिय ज्वालामुखी -
  • इस प्रकार के ज्वालामुखी में प्रायः विस्फोट तथा उद्भेदन होता ही रहता है।
  • इनका मुख हमेशा खुला रहता है और समय-समय पर लावा, धुंआ तथा अन्य पदार्थ बाहर निकलते रहते हैं और शंकु का निर्माण होता रहता है।
  • इटली में पाया जाने वाला एटना ज्वालामुखी इसका प्रमुख उदाहरण है।
  • सिसली द्वीप का स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी हर 15 मिनट बाद फटता है, जिसके कारण इसे भूमध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ कहते है।
  • बैरन द्वीप - भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी जो अण्डमान निकोबार द्वीप पर है।
  • स्ट्राम्बोली, एटना - इटली
  • मेनालोआ - हवाई द्वीप
  • टेकेना - ग्वाटेमाला
  • कोटोपैकसी - इक्वेडोर
  • ओजस डल सलादो - चिली
प्रसुप्त ज्वालामुखी -
  • काफी समय से विस्फोट नहीं हुआ हो, परन्तु संभावनाएं बनी रहती है।
  • इटली का विसूवियस ज्वालामुखी कई सालों तक प्रसुप्त रहने के बाद 1931 ई. में अचानक फूट पड़ा।
  • क्राकातोआ - इण्डोनेशिया
  • फ्यूजियामा - जापान
  • नारकोंडम - अंडमान निकोबार
  • क्राकाताओ द्वीप जावा तथा सुमात्रा के बीच सुंडा जलडमरूमध्य में स्थित है। इस द्वीप पर 1883 में हुए विस्फोट ने पर्वत शिखर उड़ा दिया।
सुप्त या शांत ज्वालामुखी -
  • जब किसी ज्वालामुखी का उद्गार एक बार होने के बाद हमेशा के लिए शांत हो जाता है।
  • किलिमंजारो - जंतानिया
  • कोह सुल्तान - ईरान
  • देमबन्द - ईरान
  • पोपा -म्यांमार
  • चिम्बराजो - इक्वेडोर
  • एकांकगुआ - एंडीज पर्वत पर
  • ज्वालामुखी के छिद्र के चारों तरफ लावा जब गुम्बद के रूप में जमा होने लगता है तो उसे लावा गुम्बद कहते हैं।
क्रेटर - ज्वालामुखी छिद्र के ऊपर स्थित गर्त को क्रेटर कहते हैं।
काल्डेरा - काल्डेरा क्रेटर का विस्तृत रूप है।
गेसर  - 
  • गेसर गर्म जल के स्रोत होते हैं जिनमें कुछ समय बाद गर्म जल तथा वाष्प् तीव्रता से निकला करती है। इसका प्रमुख उदाहरण है संयुक्त राज्य अमेरिका के येलोस्टोन नेशनल पार्क का ओल्ड फेथफुल तथा एक्सेल्सियर गेसर।
धुंआरे - 
  • वह छिद्र जिसके सहारे गैस तथा वाष्प निकला करती है, धुंआरे कहते हैं। ऐसे धुंआरे जिनसे अधिक मात्रा में गन्धक का धुंआ निकलता है, इन्हें ‘सोल्फतारा’ की उपमा दी गई है। 
  • विश्व के प्रमुख धुंआरे में अलास्का की ‘दस सहस्र धूम्र घाटी’ ईरान का कोह सुल्तान धुंआरा तथा न्यूजीलैण्ड की प्लेण्टी की खाड़ी में ‘व्हाइट टापू का धुंआरा’ आदि प्रसिद्ध है।
  • धुंआरों से गन्धक व बोरिक एसिड प्राप्त किया जाता है।
चने के दाने के समान छोटे खंड क्या कहलाते हैं?
  • स्कोरिया
स्कोरिया के संगठित कोणीय टुकड़े क्या कहलाते हैं?
  • ब्रेसिया
किन पर्वतीय क्षेत्रों में अधिकांश सक्रिय ज्वालामुखी पाए जाते है?
  • नवीन मोड़दार पर्वतीय क्षेत्र
भूमध्य सागर के प्रकाश स्तम्भ की उपमा, कौनसे ज्वालामुखी को दी गई है?
  • स्ट्राम्बोली, इटली
विश्व का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी पर्वत कौनसा है?
  • कोटोपैक्सी, इक्वेडोर
किस महाद्वीप में एक भी ज्वालामुखी नहीं है?
  • आस्ट्रेलिया 
किस महाद्वीप में मात्र एक सक्रिय ज्वालामुखी पाया जाता है?
  • अंटार्कटिका में माउण्ट इरेबस
किस ज्वालामुखी परिमेखला को ‘अग्निवलय’ की संज्ञा प्रदान की गई है?
  • प्रशान्त महासागर के परिमेखला को
केन्द्रीय उद्भेदन वाले ज्वालामुखियों में किस प्रकार का ज्वालामुखी सर्वाधिक विनाशकारी, विस्फोट एवं भयंकर होता है?
  • पीलियन तुल्य
विश्व की सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित सक्रिय ज्वालामुखी कौन-सा है?
  • ओजस डेल सालाडो

सुमेलित है -
  • फ्यूजीयामा - जापान
  • कोटोपैक्सी - इक्वेडोर
  • माउंट रेनियर - संयुक्त राज्य अमेरिका
  • विसुवियस - नेपल्स की खाड़ी, इटली
  • माउंट एटना - सिसली, इटली
  • पैरिकुटिन - मैक्सिको
  • सेन्ट हेलन्स - यूएसए (कास्कड श्रेणी)
  • किलिमंजारो - तंजानिया
निम्न में से कौनसा प्रसुप्त ज्वालामुखी का उदाहरण नहीं है?अ. विसुवियस  ब. क्राकाटाओ स. नारकोंडम            द. मौनालोवाउत्तर - द

निम्न में से कौनसा सुप्त (शांत) ज्वालामुखी का उदाहरण नहीं है?
अ. कोटोपैक्सी ब. कोह सुल्तान
स. चिम्बराजो द. किलीमंजारो
उत्तर - अ

 

निम्न में से कौनसा सक्रिय ज्वालामुखी का उदाहरण नहीं है?

 

अ. किलायू ब. समेरू स. फ्यूजीयामा द. माउण्ट इरेबस

 

उत्तर - स

संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी कौन-सा है?
  • क्रमशः किलायू, माउंट एटना व पिटनडीला फोरनेस
सौरमण्डल का ज्ञात सबसे बड़ा ज्वालामुखी कौनसा है?
  • ओलंपस मोंस, मंगल ग्रह पर
पृथ्वी का सबसे बड़ा ज्वालामुखी का दर्जा किस प्रदान किया गया है?
  • मौनालोवा, हवाई द्वीप
जावा तथा सुमात्रा के मध्य स्थित सुण्डा जलडमरूमध्य में कौन-सा विनाशकारी ज्वालामुखी स्थित है?
  • क्राकाटाओ
ज्वालामुखी क्रेटर में वर्षा जल एकत्र होने से क्रेटर झील का निर्माण होता है। ऐसे झीलों के तीन प्रमुख उदाहरण बताइए?
  • टिटिकाका (दक्षिण अमेरिका), लोनार (महाराष्ट्र) एवं विक्टोरिया (अफ्रीका)

येलोस्टोन पार्क कहां स्थित है?
  • संयुक्त राज्य अमेरिका
मैफिक लावा में किस तत्त्व की प्रधानता होती है?
  • मैग्नीशियम तथा लौह अंश की

विश्व की सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित मृत ज्वालामुखी कौन-सा है?
  • एकांकागुआ, एण्डीज पर्वत पर

Post a Comment

0 Comments