एशियाई खेलों में भारत को रोइंग में स्वर्ण पदक दिलाने वाली टीम में राजस्थान के ओमप्रकाश भी शामिल


भारत की अनुभवी निशानेबाज हीना सिद्धू ने निशानेबाजी में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हीना ने फाइनल में 219.2 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।



भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और दिविज शरन की जोड़ी ने 18वें एशियाई खेलों में 24 अगस्त 2018 को भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। भारत को छठे दिन मिलने वाला यह दूसरा गोल्ड मेडल है। टेनिस में मिलने वाल यह दूसरा पदक है।

तेजिंदरपाल सिंह 
18वें एशियन गेम्स के सातवें दिन भारत के खिलाड़ी तेजिंदरपाल सिंह तूर ने पुरुषों की शॉट पुट स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 20.75 मीटर गोला फेंक भारत के लिए सातवां गोल्ड मेडल जीता।

हिमा दास
भारतीय धावक हिमा दास ने 18वें एशियन गेम्स में महिलाओं की 400 मीटर रेस में अपना ही नैशनल रिकॉर्ड तोड़कर रजत पदक जीता।

भारतीय धावक मोहम्मद अनस याहिया ने 26 अगस्त 2018 को 18वें एशियन गेम्स में 45.69 सेकेंड में पुरुषों की 400 मीटर रेस पूरी कर रजत पदक जीत लिया।

फवाद मिर्जा
फवाद मिर्जा एशियाई खेलों की घुड़सवारी प्रतियोगिता में 1982 के बाद व्यक्तिगत सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।

Post a Comment

0 Comments