Type Here to Get Search Results !

पाली जिले के रोहट में स्काउट एवं गाइड का सबसे बड़ा कार्यक्रम

 




राजस्थान करेगा 66 साल बाद राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड जम्बूरी की मेजबानी

scouts-and-guides-program-in-Rohat-Pali-district 
  • राजस्थान के पाली जिले के रोहट में स्काउट एवं गाइड का सबसे बड़ा कार्यक्रम 'राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड जम्बूरी' का आयोजन 4 जनवरी से 10 जनवरी, 2023 तक किया जाएगा। भारत स्काउट एवं गाइड की मेजबानी में होने वाली 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में 1500 विदेशी सहित पूरे देश से 35 हजार से अधिक स्काउट एवं गाइड भाग लेंगे। 
  • इस आयोजन के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 24.70 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है। इसमें राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स को 10 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित करने की भी स्वीकृति दी है।
  • राजस्थान को 66 साल बाद राष्ट्रीय जंबूरी की मेजबानी मिली है। इस 7 दिवसीय जम्बूरी में स्टेट द्वार, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, एडवेंचर वैली, ग्लोबल विलेज डवलपमेंट, इंटीग्रेशन गेम्स, मार्च पास्ट, कलर पार्टी, लोक नृत्य, शारीरिक प्रदर्शन, राज्य दिवस प्रदर्शनी, बैंड प्रदर्शन, रॉक क्लाइंबिंग, पैरासेलिंग एवं वाटर एक्टिविटीज जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

स्मार्ट वाटर सप्लाई मॉनिटरिंग सिस्टम के लिए राजस्थान को किया इकॉनोमिक टाइम्स ने सम्मानित

Economic Times award Rajasthan for Smart Water Supply Monitoring System
  • 25 अगस्त, 2022 को नई दिल्ली में आयोजित तीसरे इकॉनोमिक टाइम्स डिजिटेक कॉन्क्लेव-2022 में राजस्थान को इंटरनेट ऑफ थिंग्स आधारित स्मार्ट वाटर सप्लाई मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने पुरस्कार ग्रहण किया।

क्या है इंटरनेट ऑफ थिंग्स 
internet of things (IoT) आधारित स्मार्ट वाटर सप्लाई मॉनिटरिंग सिस्टम

  • राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में डिजिटल तकनीक को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसके तहत ही जल जीवन मिशन में पायलट प्रोजेक्ट के तहत चयनित जयपुर जिले के 15 गांवों में नलों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स (ओआईटी) आधारित स्मार्ट वाटर सप्लाई मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए गए है। इस सिस्टम में पेयजल आपूर्ति की लाइन की शुरुआत, पाइप लाइन के ब्रांच नोड एवं टेल नोड पर सेंसर्स लगाए गए हैं।
  • इन सेंसर्स को इंटरनेट से जोड़ा गया है। इंटरनेट के माध्यम से सेंसर्स द्वारा एकत्र डेटा का आदान-प्रदान एवं मॉनिटरिंग की जाती है। सेंसर्स के माध्यम से यह भी जानकारी मिलती है कि टंकी का पानी शुद्ध है एवं उसमें किसी तरह का कंटेमिनेशन नहीं है। साथ ही टेल एंड के उपभोक्ता को जो पानी मिल रहा है उसका प्रेशर कितना है, फ्लो कैसा है, पीएच वैल्यू, टीडीएस, क्लोरीन एवं फ्लोराइड कितनी मात्रा में है इसका डेटा भी सेंसर्स से प्राप्त होता है।
राजस्थान के दो किलों को मिला बेस्ट डेस्टिनेशन इन इंडिया सिल्वर आउटलुक ट्रैवलर अवार्ड

  • 25 अगस्त,2022 को राजस्थान के कुम्भलगढ़ और चित्तौड़गढ़ (Kumbhalgarh and Chittorgarh) किलों को बेस्ट डेस्टिनेशन इन इंडिया सिल्वर आउटलुक ट्रैवलर अवार्ड,2022 प्रदान किया गया है।

अध्यक्ष मनोनीत


राजस्थान साहित्य अकादमी 
Rajasthan Sahitya Akademi 

  • कला साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग ने आदेश जारी कर श्री दुलाराम सहारण को राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर को अग्रिम आदेशों तक अध्यक्ष मनोनीत किया है।


राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी Rajasthan Brajbhasha Academy

  • राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी, जयपुर का अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण शर्मा (भरतपुर) को मनोनीत किया है। 
 

U20 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में जीते भारतीय पहलवानों ने 16 पदक


  • अगस्त माह में नैरोबी में संपन्न हुई अंडर 20 विश्व चैम्पियनशिप में भारतीय पहलवानों ने 16 पदक जीते हैं। इस बार महिला और पुरुष पहलवानों ने फ्री स्टाइल कुश्ती में 7-7 पदक जीते। वहीं ग्रीको रोमन में 2 पदक जीते। अंडर 20 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारतीय पहलवानों का अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 
  • महिला रेसलर अंतिम पंघल (AntimPanghal) से पहले छह भारतीय पहलवानों ने अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन 17 वर्षीय भारतीय ने टूर्नामेंट के 45वें संस्करण में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Ad