Type Here to Get Search Results !

राजस्थान स्वायत्त शासन विभाग में सिविल, राजस्व एवं अधिशाषी अधिकारी के 118 पदों पर 29 अगस्त से करें आवेदन


स्वायत्त शासन विभाग में 118 पदों के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। जिसके तहत सहायक अभियंता (सिविल) के 41 पद, राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय के 14 पद एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग चतुर्थ के 63 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 


पात्र अभ्यर्थी 29 अगस्त से 27 सितंबर, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 


आवेदन कैसे करें 


पात्र उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। 


सिंगल ऑन साइन पोर्टल पर लॉग इन करके डेशबोर्ड पर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करें और वन टाइम रजिस्ट्रेशन करें। 

पहली बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थी का नाम, पिता के नाम, जन्मतिथि, लिंग, सैकण्डरी/समकक्ष परीक्षा एवं आधार/पेन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आई.डी. प्रूफ के विवरणों का दर्ज करें एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करना अनिवार्य है। 


योग्यताएं


शै​क्षणिक 

सहायक अभियंता (सिविल) के लिए 

भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से बीई (सिविल) या सरकार द्वारा उसके समकक्ष घोषित योग्यताएं।  


देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी और एक राजस्थानी बोली का कार्यसाधक ज्ञान होना आवश्यक है। 


राजस्व अधिकारी ग्रेड​ द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग चतुर्थ के लिए


भारत के कानून द्वारा स्थापित मान्यता प्रा​प्त किसी विश्वविद्यालय से स्नातक। 


देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी और एक राजस्थानी बोली का कार्यसाधक ज्ञान होना आवश्यक है। 


आयु सीमा


01 जनवरी, 2023 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।


आरक्षित पदों हेतु विभिन्न वर्गों एवं अन्य विशिष्ट श्रेणियों को आयु सीमा में छूट का प्रावधान है। इसके लिए विज्ञापन देखें।


आवेदन शुल्क


सामान्य वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु: 350 रुपये


राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के आवेदक हेतु: 250 रुपये


नि:शक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपये से कम है, के आवेदक हेतु: 150 रुपये

टी.एस.पी. क्षेत्र के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति के आवेदकों हेतु: 150 रुपये 


चयन प्रक्रिया


अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। 


परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम


प्रतियोगी परीक्षा मं नीचे विनिर्दिष्ट विषय पर एक प्रश्न—पत्र होगा, जो वस्तुनिष्ठ प्रकार और अधिकतम 120 अंकों का होगा। 

सहायक अभियंता


भाग—अ 40 अंक


सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान (राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति, परम्पराएं, विरासत एवं राजस्थान का भूगोल) तथा दैनिक विज्ञान


भाग—ब 80 अंक


सिविल अभियांत्रिकी (डिग्री)



राजस्व अधिकारी ग्रेड​ द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग चतुर्थ के लिए


भाग—अ 80 अंक


सामान्य ज्ञान (भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली, राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति, परम्पराएं, विरासत एवं राजस्थान का भूगोल) तथा समसामयिकी


भाग—ब 40 अंक

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम—2009 एवं नगरीय निकायों से संबंधित विविध नियम एवं योजनाएं


नोट:


प्रश्नपत्र में बहुविकल्पीय प्रकार के 120 प्रश्न होंगे व सभी प्रश्न समान अंक के होंगे।

मूल्यांकन में ऋणात्मक अंकन किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Ad