Type Here to Get Search Results !

Indian M-777 Howitzer Cannon

भारतीय को मिली एम-777 होवित्जर तोप

30 साल का इंतजार करने के बाद, भारतीय सेना को 145 लॉंग रेंज की बंदूकों के ऑर्डर एक के भाग के रूप में अमेरिका से दो अल्ट्रा लाइट हावित्जर प्राप्त हुए हैं, जिन्हें चीन सीमा पर तैनात किए जाएंगे।

एम 777 ए-2 तोप बीएई सिस्टम ने तैयार की हैं। इन तोपों से 30 किमी दूर तक हमला किया जा सकता है। इन्हें जल्दी ही राजस्थान के पोखरण टेस्ट फायरिंग के लिए ले जाया जाएगा।

भारत ने पिछले साल नवंबर में करीब 5,000 करोड़ रुपये की लागत से 145 हॉवित्जर की आपूर्ति के लिए अमेरिका सरकार से करार किया था।

 संयुक्त राष्ट्र ने मानवीय सहायता मामलों के प्रमुख के प्रमुख के रूप में ब्रिटिश नागरिक मार्क लोकॉक को प्रमुख के रूप म नियुक्त किया गया है।

राजस्थान के पश्चिम क्षेत्र की अन्तराष्ट्रीय सीमा पर ‘गर्म हवा’ अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत पाकिस्तान के साथ अन्तराष्ट्रीय सीमा पर निगरानी रखी जायेगी। इसका मुख्य उद्देश्य गर्मियों के दौरान सीमा पर बीएसएफ की सतर्कता को सुदृढ़ और मजबूत करना है।

भारतीय हैंडबॉल महासंघ संघ के कोषाध्यक्ष के रूप में पूर्व अंतराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाडी तेजराज सिंह खंगारोत को नियुक्त किया गया है। वर्तमान में तेजराज सिंह राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल में जनसंपर्क अधिकारी के पद पर कार्यरत है। इससे पहले तेजराज सिंह भारतीय हैंडबॉल महासंघ संघ में संयुक्त सचिव पद पर कार्य कर चुके है। तेजराज सिंह को महाराणा प्रताप अरावली पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है



ईपीएफओ की ई-कोर्ट प्रबंधन प्रणाली

ईपीएफओ की ई-कोर्ट प्रबंधन प्रणाली एक पेपरलेस प्रणाली है। इसके तहत ईपीएफ एवं एमपी अधिनियम 1952 और ईपीएफएटी की अदालती प्रकिया डिजिटल तरीके से पूरी की जायेगी| इसका उद्देश्य एक पारदर्शी एवं इलेक्ट्रोनिक मामला प्रबंधन प्रणाली सुनुश्चित करना है, जो सभी हितधारकों तथा नियोक्ताओं, कर्मचारियों, याचिकाकर्ताओं और सीबीटी की अपेक्षाओं की पूर्ति करना है|

भारत में प्लास्टिक पार्क

 भारत में प्लास्टिक पार्क पानीपत में 75 एकड़ जमीन पर स्थापित किया गया है| इस प्लास्टिक पार्क से 30, 000 प्लास्टिक इंजीनियरों और तकनीशियनों को रोजगार मिलेगा| इस प्लास्टिक पार्क को स्थापित करने का उद्देश्य दवा उत्पादन के मामले में देश को आत्मनिर्भर बनाना है

विश्व दूरसंचार और सूचना सोसायटी दिवस

विश्व दूरसंचार और सूचना सोसायटी दिवस प्रतिवर्ष 17 मई को मनाया जाता है| इस दिवस को मनाने का उदेश्य इन्टरनेट, टेलीफोन एवं टेलीविजन के द्वारा तकनीकी दूरियों को करना और आपसी संचार संपर्क को बढ़ावा देना तथा सूचना एवं संचार प्रौधोगिकी के फायदों के बारे में लोगों को जागरूक करना है| इस वर्ष विश्व दूरसंचार और सूचना सोसायटी का विषय “बिग डेटा फॉर बिग इम्पैक्ट (Big Data for Big Impact)” रखा गया है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Ad