राजस्थान में कृषि

होहोबा (जोजोबा)

. यह मैक्सिको, कैलिफोर्निया और एरिजोना के रेगिस्तान में उगता है।
. इसे ‘पीला सोना’ भी कहते है।
. जोजोबा की कृषि से सम्बन्धित निजी क्षेत्र की राज्य की सबसे बड़ी परियोजना झज्जर, बीकानेर में है।
. इसकी खेती राज्य में जोधपुर, श्रीगंगानगर, जयपुर, चूरू जिलों में होती है।
. राज्य में इस फसल की खेती को विकसित करने के लिए इजरायली वैज्ञानिकों की सहायता से दो कृषि फार्म स्थापित किये गये हैं -1 फतेहपुर, सीकर, 2. ढण्ढ, जयपुर
. इसका पौध सर्वप्रथम काजरी द्वारा 1965 में इजराइल से लाया गया।

अफीम


. राजस्थान में अफीम का सर्वाधिक उत्पादन चित्तौड़गढ़ में होता है।
. यह फसल रबी की है इसे ‘काला सोना‘ भी कहते है।
. यह एक नारकोटिक्स फसल है।
. उत्पादन सरकार के नियत्रांण में रहता है।
. कच्चा फल पकने पर डोड़ा कहलाता है।
. बीजों को खस-खस (PoPPy seed) कहते है, जिनका उपयोग तिजारा बनाने में किया जाता है।

Post a Comment

0 Comments