Type Here to Get Search Results !

G.K Important Question 28-08-2023

1. हाल ही किस राज्य सरकार ने न्यून्तम आय गारंटी के लिए विधेयक पेश किया है ?

(A) कर्नाटक

(B) राजस्थान

(C) सिक्किम

(D) पश्चिम बंगाल

Ans-(B) 


2. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा पर भगवान श्री राम की 108 फीट  ऊंची प्रतिमा की आधारशिला रखी है ?

(A) कुरनूल

(B) मुंबई

(C) दिल्ली

(D) अय्योधा

Ans- (A)


3. भारत की पहली एआई एंकर लिसा का अनावरण कहा किया गया ?

(A) महाराष्ट्र

(B) कर्नाटक

(C) ओडिसा

(D) उत्तरप्रदेश

Ans - (C)


4. निम्न में से कहा पर जेल में कैदियों के लिए रेडियो स्टेशन शुरू किया गया है ?

(A) भोपाल

(B) नागपुर

(C) हैदराबाद

(D) कानपुर

Ans - (D)


5. राहुघाट परियोजना किस जिले से संबंधित है ?

(A) करौली

(B) अलवर

(C) भरतपुर

(D) बारा

Ans-(A)


6. मध्यप्रदेश में रामगढ़ (मण्डला) की रानी अवंतीबाई ने किस के साथ युद्ध किया था ?

(A) मुगलों से 

(B) अंग्रेजो से

(C) मराठों से 

(D) किसी से भी नहीं

Ans- (B)


ये आज की पत्रिका की न्यूज है जो करंट अफेयर्स के नोट्स में तैयार की है 

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप मे नीरज ने जीता स्वर्ण पदक

ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर जेवलिन थ्रो में अपनी धाक जमाते हुए बुडापेस्ट में आयोजित विश्व एथलेक्टिस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया है। 

वर्ष 2022 में विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर तक जेवलिन फेंक कर स्वर्ण पदक जीता है। 

वे विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं। 

भारत के किशोर जेना व डीपी मनु क्रमश: पांचवें व छठे स्थान पर रहे।

पाकिस्तान के नदीम अरशद 87.82 मीटर के साथ रजत पदक जीतने में सफल रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Ad