हिंदी की प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं की सूची निम्नलिखित प्रकार से है -
उदंत मार्तण्ड- 30 मई, 1826 ई. में कानपुर निवासी पं. युगल किशोर शुक्ल के संपादकत्व में हिन्दी की प्रथम पत्रिका 'उदंत मार्तण्ड' प्रकाशित हुई जो साप्ताहिक थी।
प्रजामित्र-1834, कलकत्ता, साप्ताहिक
बनारस अखबार-1845, बनारस, संपादक राजा शिवप्रसाद 'सितारे-हिन्द'
सुधाकर-1850, काशी, साप्ताहिक, संपादक तारामोहन
समाचार सुधावर्षण-1854,दैनिक समाचार पत्र कलकत्ता से प्रकाशित, संपादक श्यामसुन्दर सेन
प्रजाहितैषी, 1855 ई. में आगरा से प्रकाशित।
वृतांत विलास, 1867 ई. में मासिक पत्रिका, जम्मू से प्रकाशित
कविवचन सुधा-1868 का प्रकाशन काशी से हुआ। इसके संपादक भारतेन्दु हरिश्चंद्र थे।
हरिश्चन्द्र मैगजीन-1873, बनारस, मासिक, सं. भारतेन्दु
चरणादिचंद्रिका, 1873 ई. साप्ताहिक पत्रिका, बनारस
बालबोधिनी-1874, बनारस, मासिक, सं. भारतेन्दु
काशी पत्रिका-1875, काशी, साप्ताहिक
हिन्दी प्रदीप-1877, इलाहाबाद, मासिक, संपादक बालकृष्ण भट्ट
आनन्द कादम्बिनी-1881,मासिक, मिर्जापुर, सं. चौधरी बदरी नारायण
ब्राह्मण-1883, कानपुर, मासिक, सं. प्रतापनारायण मिश्र
इन्दु-1883, लाहौर, मासिक
नागरी नीरद-1893, साप्ताहिक पत्रिका, मिर्जापुर
नागरी प्रचारिणी पत्रिका-1896, त्रैमासिक काशी से प्रकाशित
सरस्वती-1900, इलाहाबाद, इसके संपादक श्याम सुन्दर दास, बाद में हजारी प्रसाद द्विवेदी बनें।
समालोचक-1902, जयपुर, सं. चन्द्रधर शर्मा 'गुलेरी'
सुदर्शन-1900, काशी, मासिक, सं. देवकीनन्दन खत्री
प्रताप-1913, कानपुर, साप्ताहिक, सं. गणेश शंकर विद्यार्थी
कर्मवीर- 1919 ई. में जबलपुर से प्रकाशित, इसके संपादक माखनलाल चतुर्वेदी थे।
चांद-1920, प्रयाग, साप्ताहिक
माधुरी-1922, लखनऊ, सं. दुलारेलाल भार्गव
समन्वय-1922, सं. निराला
विशाल भारत-1928, कलकत्ता, सं. बनारसीदास चतुर्वेदी
सरोज ,-1928, कलकत्ता
हंस— 1930 ई. में बनारस से प्रकाशित, इसके संपादक मुंशी प्रेमचंद थे।
प्रतीक-1947, सं. अज्ञेय
कहानी-1950, सं. श्रीणतगाय
नये पते-1954, सं. जगदीश गुप्ता, रामस्वरूप चतुर्वेदी
निकष-1955, से. धर्मवीर भारती
वीणा- इंदौर, से. शांतिप्रिय द्विवेदी
मधुमती-उदयपुर, मासिक
आलोचना-दिल्ली, त्रैमासिक, सं. नामवासिंड
क,ख,ग-1963 मासिक में खुवंश
कल्पना-हैदराबाद, मासिक
धर्मयुग-मुम्बई, साप्ताहिक, सं. धर्मवीर भारती
सारिका-दिल्ली, सं.कमलेश्वर
0 Comments