भारत में गठित अकाल आयोग/समितियां


भारत में गठित अकाल आयोग/समितियां


स्मिथ समिति 1860—61


  • 1860-61 में दिल्ली तथा आसपास के क्षेत्रों में पड़े अकाल के कारणों तथा उनकी उग्रता की जांच के लिए गठित समिति।


कैम्पबेल आयोग 1866-67


  • 1866-67 में उड़ीसा में पड़े अकाल के संदर्भ में इस आयोग ने अपनी रिपोर्ट पेश की। आयोग का मानना था कि सिर्फ स्वयंसेवी संस्थाएं ही कार्यों के लिए उत्तरदायी नहीं है।


स्ट्रेची आयोग 1878-80


  • इस आयोग ने सिफारिश की कि जरूरतमंद लोगों को सहायता पहुंचाना राज्य का कर्तव्य है। सक्षम लोगों को काम दिया जाए तथा अशक्त लोगों को भोजन बांटा जाए। प्रत्येक प्रांत में अकाल कोष होना चाहिए।


मैकडॉनल आयोग 1900


  • आयोग की सिफारिश थी कि अकाल सहायता और अनुदान में दी गयी सहायता पर आवश्यकता से अधिक बल दिया गया है। इसने नैतिक नीति तथा ग्राम स्तर के कार्यों को प्राथमिकता दी।


जॉन बुडहेड आयोग 1945 


  • 1945 में आये अकाल की जांच के लिए सर जान बुडहेड की अध्यक्षता में एक अकाल जांच कमीशन बैठाया गया।


Post a Comment

0 Comments