Type Here to Get Search Results !

उत्सर्जी पदार्थ


अमोनिया -
  • अमोनिया, अमीनो अम्ल के विघटन से जिसे डीएमिनेशन कहते हैं, से बनता है। यह अत्यधिक विषैला पदार्थ है जो पानी में घुलनशील है।
  • मूत्र में अमोनिया लवणों के रूप में होती है।
  • अमोनिया का उत्सर्जन अमोनोटेलिक उत्सर्जन कहलाता है।
यूरिया
  • यह अमोनिया से संश्लेषित किया जाता है। यूरिया नाइट्रोजनी उत्सर्जी पदार्थों में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है।
  • यह अपेक्षाकृत कम विषैला तथा जल में अधिक घुलनशील है। इसके रवे, रंगहीन, गंधहीन लेकिन स्वाद में कडवे होते हैं जो गर्म करने पर बाइयूरेट में बदल जाते हैं।
  • यूरिया के उत्सर्जन को यूरियोटेलिक उत्सर्जन कहते हैं।
  • सभी स्तनधारी, उभयचरों तथा कुछ मछलियों जैसें टिलिओस्ट्स में यूरियोंटेलिक उत्सर्जन होता है।

अमीनो अम्ल
  • भोजन में उपस्थित प्रोटीन, पाचन के फलस्वरूप अमीनों अम्लों में बदल जाता है।
  • इसके उत्सर्जन को अमीनोटेलिक उत्सर्जन कहते हैं।

यूरिक अम्ल
  • शुष्क वातावरण में पाये जाने वाले जन्तुओं में अमोनिया से यूरिक अम्ल बनते हैं। ये जल में अघुलनशील होते हैं। 
  • यह विषैला नहीं होता है।
  • इन्हें यूरिकोटेलिक उत्सर्जन कहते हैं।
  • कुछ जन्तुओं जैसे - छिपकली वर्ग के सदस्य, कीटों सरीसृपों तथा पक्षियों में उत्सर्जित होते हैं। यह ठोस रवों के रूप में उत्सर्जित किया जा सकता है।

ट्राइमेथिल ऐमीन ऑक्साइड 
  • यह कुछ समुद्री मछलियों में उत्सर्जी उत्पाद के रूप में पाया जाता है।

ग्वानिन
  • यह उत्सर्जी उत्पाद केवल मकड़ियों में पाया जाता है। यह बहुत ही कम घुलनशील है।

हिप्यूरिक तथा आर्निथ्यूरिक अम्ल

  • भोजन में उपस्थित बेन्जोइक अम्ल का स्तनधारियों में हिप्यूरिक अम्ल के रूप में तथा पक्षियों में अर्निथ्यूरिक अम्ल के रूप में उत्सर्जन होता है।

क्रिएटिन तथा क्रिएटिनीन उत्सर्जी पदार्थ

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Ad