DivanshuGeneralStudyPoint.in
  • Home
  • Hindi
  • RPSC
  • _Economy
  • _Constitution
  • _History
  • __Indian History
  • __Right Sidebar
  • _Geography
  • __Indian Geography
  • __Raj Geo
  • Mega Menu
  • Jobs
  • Youtube
  • TET
HomeCurrent Affairs

फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई

byDivanshuGS -March 14, 2018
0

  • शांति का नोबल पुरस्कार 2017
  • वर्ष 2017 के लिए नोबल पुरस्कार परमाणु हथियारों के खिलाफ अभियान चलाने वाली संस्था ‘इंटरनेशनल कैंपेन टू एबोलिश न्‍यूक्लियर वेपन्स’ (ICAN) को दिया गया है। पुरस्कार के रूप में उसे 11 लाख डॉलर मिले। ICAN को यह पुरस्कार परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के बाद उत्पन्न होने वाली भयानक परिस्थितियों से अवगत कराने के लिए दुनिया भर में किए गए प्रयासों की बदौलत दिया गया है। 10 दिसंबर 2018 करे को ओसलो में ICAN को यह अवार्ड दिया गया।
  • आईकैन दुनिया भर के 100 से ज्यादा देशों में काम करने वाली गैर सरकारी संस्थाओं का समूह है। फिलहाल 101 देशों के 468 संगठन इसका हिस्सा हैं। अनौपचारिक रूप से आईकैन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में हुई थी, लेकिन अधिकारिक रूप से शुरुआत 30 अप्रैल, 2007 को आ​स्ट्रिया की राजधानी वियना में हुई। इसका मुख्यालय स्विटजरलैंड के जिनेवा शहर में है।
  • आईकैन के प्रयासों का नतीजा था कि जुलाई 2017 में 122 देशों ने संयुक्त राष्ट्र की परमाणु ​हथियारों को निषेध करने वाली संधि पर हस्ताक्षर किए थे। हालांकि, परमाणु शक्ति संपन्न माने जाने वाले सभी 9 देशों – अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, इजराइल और उत्तर कोरिया ने इस संधि पर हस्ताक्षर नहीं किए थे।
  • भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गागुली ने अपनी आत्मकथा  ‘A Century is Not Enough’ नाम से 25 फरवरी 2018 को रिलीज की। इसमें उन्होंने भारतीय टीम के कोच ग्रैग चैपल से विवाद सहित अपने क्रिकेट जीवन व अन्य प्रसंगों पर खुलासे किए हैं। किताब के सह लेखक सौरव के खास दोस्त गौतम भट्टाचार्य हैं।
  • फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। अवनी ने 19 फरवरी  2018 को जामनगर वायुसेना स्टेशन से  मिग- 21 बाइसन को अकेले उड़ाकर यह उपलब्धि हासिल की। मिग-21 ‘बाइसन’ की दुनिया में सबसे ज्यादा लैंडिंग और टेक-ऑफ स्पीड है।
  • नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिट प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के नेफ्यू रियो, नागालैंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। 4 मार्च 2018 को उन्होंने राज्यपाल पीबी आचार्य के सामने 32 विधायकों के समर्थन के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल ने उनका दावा स्वीकार करते हुए सरकार बनाने को आमंत्रि​त किया है।  7 मार्च 2018 को नेफ्यू रियो गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद की शपथ।
  • नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के कॉनराड संगमा मेघालय के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं। 6 मार्च 2018 को कोनराड ने  मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल गंगा प्रसाद ने उन्हें शपथ दिलाई।  04 मार्च को उन्होंने राज्यपाल के सामने 34 विधायकों के समर्थन के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया था, जिसे राज्यपाल ने मंजूर कर लिया था।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च 2018 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजस्थान के झुंझुनूं जिले में राष्ट्रीय पोषण मिशन का शुभारंभ किया।
  • यह मिशन एक प्रोजेक्ट के रूप में देश के छह-सात राज्यों में चल रहा था। अब यह अगले तीन वर्ष में पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा।
  • पहले चरण में देश के 315 जिलों को शामिल किया गया है जहां पर कुपोषण से मुक्ति के ब्लॉक स्तर तक के कार्यक्रम तय किए गए है।
  • आंगनबाड़ी केंद्रों को भी हाईटेक बनाया जाएगा, ताकि ज्यादा पारदर्शिता के साथ कार्यक्रम का अनुपालन ​हो सके।
  • प्रधानमंत्री ने महिलाओं व बालिकाओं की उन्नति के लिए जारी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने की घोषणा भी की। 
  • ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना फिलहाल देश के 161 जिलों में लागू थी, जिसे अब देश के सभी 640 जिलों में लागू कर दिया गया है।
  • राष्ट्रीय पोषण मिशन:  तीन वर्ष से कम आयु वर्ग के शिशुओं में कुपोषण को दूर करने के लिए सरकार की ओर से शुरू किया गया कार्यक्रम है। स्वास्थ्य एवं अन्य सहयोगी विभागों (कृषि, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, जल एवं स्वच्छता आदि)  के सहयोग से इस दिशा में प्रचलित योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करना ही पोषण मिशन का मुख्य उद्देश्य है।
  • अफगानिस्तान के  लेग स्पिनर राशिद खान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में कप्तान बनाया गया है। उन्होंने 19 साल 159 दिन दिन में यह उपलब्धि हासिल की है। उनके पहले यह रिकॉर्ड बरमूडा के रोडनी ट्रॉट  (20 साल 332 दिन) के नाम था, जिन्होंने वर्ष 2007 के वर्ल्‍ड कप में बरमूडा की टीम का नेतृत्व किया था।
  • "नाग मिसाइल" थर्ड जनरेशन एंटी टैंक मिसाइल है। 28 फरवरी 2018 को को राजस्थान के जैसलमेर के पोखरण रेंज में इसके  उन्नत संस्करण  ‘प्रोसपीना मिसाइल ‘ का सफल परीक्षण किया गया। सेना के सूत्रों के अनुसार साल 2018 के अंत तक नाग मिसाइल को सेना में शामिल कर लिया जाएगा।
  • "नाग मिसाइल" Fire And Forget सिद्धांत पर काम करती है, यानी इसे छोड़े जाने के बाद नियंत्रित किया जाना संभव नहीं है। यह अपने आप इमेज के जरिए संकेत मिलते ही टारगेट भाप लेती है और दुश्मन के टैंक का पीछा करते हुए उसे तबाह कर देती है।
  • यह 230 मीटर प्रति सेकंड की गति से चलती है और इसकी मारक क्षमता 4 से 5 किलोमीटर तक है। यह अपने साथ 8 ​किलोग्राम तक विस्फोटक लेकर जा सकती है।
  • इसका वजन कुल 42 किलोग्राम है। इसलिए इसे ”मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री कॉम्बैट व्हीकल” के जरिए पहाड़ी पर या सामान्य जगहों पर एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है।
  • सुंजवान आतंकी हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान से आया घुसपैठिया मुफ्ती वकास था, जो जैश ए मोहम्मद के आॅपरेशन कमांडर के रूप में कश्मीर में काम कर रहा था।  5 मार्च 2018 को सुरक्षा बलों ने उसे दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा में हटवार इलाके में घेरकर उसे मार गिराया।
  •  रुस्तम-2 
  • भारत के पहले हैवी डयूटी ड्रोन रुस्तम-2 का सफल परीक्षण 25 फरवरी 2018 को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में चलाकेरे स्थित परीक्षण केंद्र  से किया गया। इसे डीआरडीओ  (Defence Research and Development Organisation) ने विकसित किया है। इसका नाम भारतीय वैज्ञानिक रुस्तम दमानिया के नाम पर रखा गया है।
  • रुस्तम-2 एक मानवरहित विमान (यूएवी) है, जिसे दूर बैठे ही संचालित किया जा सकता है। अमेरिका के प्रीडेटर ड्रोनों की तरह निगरानी और रेकी (जासूसी) करने में इसका इस्तेमाल किया जाएगा। इसे थल सेना, वायुसेना और नौसेना की जरूरतों को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है।
  • इस ड्रोन का वजन 1.8 टन है और  21 मीटर लम्बा है। यह मध्यम उूंचाई (22 हजार फुट तक)  पर  225 किलोमीटर प्रति घंटा की रफतार से लगातार 24 घंटे की उड़ान क्षमता रखता है। दिन और रात दोनों समय उड़ान भर सकता है।
  • यह 350 किलो तक अलग-अलग तरह के भार (पेलोड) ढो सकता है। इसमें सिंथेटिक अपर्चर रडार, इलेक्ट्रानिक इंटेलिजेंस सिस्टम और सिचुएशनल अवेयरनेस पेलोड भी शामिल है।
  • इससे पहले रुस्तम -1, रुस्तम-एच, रुस्तम-सी भी आ चुके हैं। पहले मानवरहित विमान रुस्तम-1 ने 11 नवंबर 2009 को पहली उड़ान भरी थी।
Tags: Current Affairs
  • Facebook
  • Twitter
You may like these posts
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post
Responsive Advertisement

Popular Posts

Hindi

हिंदी निबन्ध का उद्भव और विकास

भारतेन्दु युगीन काव्य की प्रमुख प्रवृत्तियां

प्रधानमंत्री ने राजस्थान की विभिन्न पंचायतों को किया पुरस्कृत

Geography

Comments

Main Tags

  • Aaj Ka Itihas
  • Bal Vikas
  • Computer
  • Earn Money

Categories

  • BSTC (2)
  • Bharat_UNESCO (1)
  • Exam Alert (26)

Tags

  • Biology
  • Haryana SSC
  • RAS Main Exam
  • RSMSSB
  • ras pre

Featured post

सातवाहन वंश का कौन-सा शासक व्यापार और जलयात्रा का प्रेमी था?

DivanshuGS- February 15, 2025

Categories

  • 1st grade (29)
  • 2nd Grade Hindi (6)
  • 2nd Grade SST (31)
  • Bal Vikas (1)
  • Current Affairs (128)
  • JPSC (5)

Online टेस्ट दें और परखें अपना सामान्य ज्ञान

DivanshuGeneralStudyPoint.in

टेस्ट में भाग लेने के लिए क्लिक करें

आगामी परीक्षाओं का सिलेबस पढ़ें

  • 2nd Grade Teacher S St
  • राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती एवं सिलेबस
  • भूगोल के महत्वपूर्ण टॉपिक
  • RAS 2023 सिलेबस
  • संगणक COMPUTER के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा SYLLABUS
  • REET के महत्वपूर्ण टॉपिक और हल प्रश्नपत्र
  • 2nd Grade हिन्दी साहित्य
  • ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती 2021
  • विद्युत विभाग: Technical Helper-III सिलेबस
  • राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा-2021 का विस्तृत सिलेबस
  • इतिहास
  • अर्थशास्त्र Economy
  • विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक एवं वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  • छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा सिलेबस
DivanshuGeneralStudyPoint.in

About Us

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारत एवं विश्व का सामान्य अध्ययन, विभिन्न राज्यों में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्थानीय इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, करेंट अफेयर्स आदि की उपयोगी विषय वस्तु उपलब्ध करवाना ताकि परीक्षार्थी ias, ras, teacher, ctet, 1st grade अध्यापक, रेलवे, एसएससी आदि के लिए मुफ्त तैयारी कर सके।

Design by - Blogger Templates
  • Home
  • About
  • Contact Us
  • RTL Version

Our website uses cookies to improve your experience. Learn more

Ok

Contact Form