Type Here to Get Search Results !

इंडो-इस्लामिक वास्तुकला के विकास में गुलाम वंश के योगदान पर प्रकाश डालिए?

 
  • भारत मे हिंदू और इस्लामिक वास्तुकलाओं के पास्परिक आदान-प्रदान से एक नई इंडो-इस्लामिक वास्तुकला का विकास हुआ। इस वास्तुकला के विकास में गुलामवंश के योगदान को निम्नलिखित प्रकार से है-
  • कुतुबुद्दीन ऐबक ने दिल्ली पर विजय के उपलक्ष्य में तथा इस्लाम को प्रतिष्ठित करने के उद्देश्य से 1192 ई. में कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद का निर्माण करवाया। इसके प्रांगण में स्थित लौह-स्तम्भ पर चौथी शताब्दी के ब्राह्मी लिपि के अभिलेख मौजूद है। इसे ‘अनंग पाल की किल्ली’ भी कहते है।
  • ऐबक ने कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद के परिसर में ही कुतुबमीनार का निर्माण शुरु करवाया, जिसे इल्तुतमिश ने पूरा करवाया।
  • ऐबक ने ही अजमेर में ‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ नामक मस्जिद का निर्माण करवाया। इस मस्जिद पर भारतीय प्रभाव इस्लामिक प्रभाव से अधिक माना जाता है, इसलिए इसे हिंदू इमारत के ध्वंस पर बनी मस्जिद कहा जाता है।
  • कुतुबमीनार के निकट 1231 में इल्तुतमिश ने अपने बड़े पुत्र नासिरुद्दीन महमूद की स्मृति में सुल्तानगढ़ी के मकबरे का निर्माण करवाया। यह सल्तनत काल का पहला मकबरा है। यह अष्टकोणीय चबूतरे पर निर्मित मेहराबों में मुस्लिम कला एवं गुंबद के आकार की छत में हिंदू कला शैली का प्रभाव दिखाई पड़ता है।
  • इल्तुतमिश ने कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद के निकट ही 1235 में स्वयं के मकबरे का निर्माण करवाया।
  • क़ुतुब परिसर में ही स्थित सुल्तान बलबन के मकबरे में सर्वप्रथम वास्तविक मेहराब का रूप देखने को मिलता है।
  • अतः इंडो-इस्लामिक कला के विकास में गुलाम वंश के शासकों के योगदान के कई प्रमाण मौजूद हैं

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Ad