Type Here to Get Search Results !

मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान


किशोर अधिगमकर्त्ता प्रबन्धन -

  • मानसिक स्वास्थ्य एवं समायोजन- समस्याओं का सम्प्रत्यय, किशोर के लिए मानसिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने में मार्गदर्शक प्रविधियों का प्रयोग -

मानसिक स्वास्थ्य का अर्थ -


  • मानव एक मनो-शारीरिक प्राणी है। उसका व्यवहार शारीरिक तथा मानसिक दोनों ही प्रकार के अनेक कारकों पर निर्भर करता है। इसलिए स्वास्थ्य से अभिप्राय केवल शारीरिक स्वास्थ्य से नहीं होता वरन् शारीरिक तथा मानसिक दोनों ही प्रकार के स्वास्थ्य से होता है।
  • मानसिक स्वास्थ्य से तात्पर्य व्यक्ति की उस मनोस्थिति से है जिसके द्वारा व्यक्ति विभिन्न परिस्थितियो में सामाजिक तथा व्यक्तिगत समायोजन करने में समर्थ होता है।
  • हैडफील्ड के अनुसार -‘सामान्य भाषा में हम कह सकते हैं क मानसिक स्वास्थ्य सम्पूर्ण व्यक्तित्व की समन्वित क्रियाशीलता है।’
  • लैंडेल के अनुसार - ‘मानसिक स्वास्थ्य का अर्थ वास्ततिवकता के धरातल पर वातावरण के साथ अचित समायोजन करने की योग्यता है।’
  • कुप्पूस्वामी के अनुसार - ‘मानसिक स्वास्थ्य का अर्थ है दैनिक जीवन में भावनाओं, इच्छाओं, आदर्शों में संतुलन रखने की योग्यता।’
  • ड्रेवर -‘मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान का अभिप्राय मानसिक स्वास्थ्य के नियमों की खोज करना और उसके संरक्षण के लिए उपास बताता है।’
  • क्रो एवं क्रो -‘मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान- जिसका सम्बन्ध मानव कल्याण से है और मानव-सम्बन्धों के सब क्षेत्रों को प्रभावित करता है।’

मानसिक स्वास्थ्य की विशेषताएं:-


  • 1. पूर्ण अभिव्यक्ति की क्षमता का होना।
  • 2. भावनाओं व विचारों की परिपक्वता
  • 3. व्यक्ति का अपने वातावरण के साथ सुसमायोजन
  • 4. मानसिक रूप से स्वास्थ्य व्यक्ति में सहनशीलता की क्षमता होती है।
  • 5. व्यक्ति आदर्शों एवं विचारों के मध्य समन्वय स्थापित करता है।
  • 6. व्यक्ति भावनाग्रन्थियों से विमुक्त होता है।
  • 7. व्यक्ति को अपने कार्यों एवं व्यवस्थाओं/ व्यवसायों से आत्म संतुष्टि होती है।
  • 8. व्यक्ति की क्षमताओं, इच्छाओं, योग्यताओं व कार्यों में संतुलन का होना।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Ad