राजस्थान में 1512 पदों पर तकनीकी सहायक-III के पदों पर करें आवेदन

 

राजस्थान के विद्युत विभाग द्वारा जयपुर/अजमेर/जोधपुर विद्युत वितरण निगमों में तकनीकी सहायक-तृतीय (Technical Helper-III) के 1512 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।  

आवेदन संबंधी तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ दिनांक 09 फरवरी, 2022 से एवं आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2022 है।

निगम तथा वर्गवार निर्धारित रिक्तियों की संख्या

JVVNL (जयपुर/अजमेर/जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड)
कुल पद- 1512 (नॉन-टीएसपी क्षेत्र 1405 एवं टीएसपी क्षेत्र 107)

नॉन-टीएसपी क्षेत्र

अनारक्षित- 370
एससी- 164
एसटी- 124
पिछड़ा वर्ग- 216
एमबीसी- 51
ईडब्ल्यू वर्ग— 103
सहरिया— 4+3
एक्स सर्विसमैन— 86+139
स्पोर्ट्स— 21
पीडब्ल्यूबीडी— 42
कुल — 1035

JdVVNL
अनारक्षित— 135
एससी— 59
एसटी— 44
पिछड़ा वर्ग— 77
एमबीसी— 18
ईडब्ल्यू वर्ग— 37
सहरिया— 0
एक्स सर्विसमैन— 111+44
स्पोर्ट्स— 7
पीडब्ल्यूबीडी— 15
कुल— 370

टीएसपी क्षेत्र
JVVNL
अनारक्षित— 41
एससी— 4
एसटी— 35
एक्स सर्विसमैन— 10
स्पोर्ट्स— 1
पीडब्ल्यूबीडी— 4
कुल— 80

JdVVNL
अनारक्षित— 14
एससी— 1
एसटी— 12
एक्स सर्विसमैन— 3
स्पोर्ट्स— 0
पीडब्ल्यूबीडी— 2
कुल—27

निर्धारित शैक्षणिक योग्यता:


माध्यमिक स्कूल परीक्षा तथा लाइनमैन/इलैक्ट्रीशयन/पावर इलेक्ट्रीशियन/वायरमैन/एसबीए/व्यवसाय में ITI (NCVT/SCVT)/एनएसी योग्यता।

आयु सीमा:

उम्मीदवार की 1 जनवरी, 2023 को आयु 18 वर्ष उम्र हो और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए एवं डिस्कॉम में सीधी भर्ती पिछले दो वर्षों में नहीं की गई हुई, इसलिए ऊपरी आयु सीमा में दो वर्ष की छूट स्वीकार्य होगी।

आरक्षित वर्ग को 5 वर्ष की छूट।

आवेदन शुल्क


1. अनारक्षित वर्ग UR (Gen.) जिनकी वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक है: Rs. 1200/-
2. अनारक्षित वर्ग UR (Gen.) जिनकी वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम है एवं है SC/ST/BC-Non Creamy Layer/MBC-Non Creamy Layer/EWS/PwBD(HH):  Rs. 1000/-

वेतन

सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति के बाद दो साल की अवधि के लिए "परिवीक्षाधीन प्रशिक्षु" के रूप में नियुक्त किया जाएगा और परिवीक्षा प्रशिक्षण की अवधि के दौरान उन्हें प्रति माह 13,500 /- रुपये के वेतन का भुगतान किया जाएगा। परिवीक्षा प्रशिक्षण अवधि के सफल समापन पर, उन्हें वेतन Level-4  Pay Matrix अर्थात रु.19,200/- प्रति माह निर्धारित किया जाएगा।

विभिन्न देय छूट, पात्रता व चयन प्रक्रिया इत्यादि तथा विज्ञापन की अन्य विस्तृत जानकारी हेतु निम्ननिलिखत वेबसाइट पर देखें-
https://energy.rajasthan.gov.in/content/raj/energy-department/en/departments/jvvnl/recruitments/career.html

• www.energy.rajasthan.gov.in/jvvnl
• www.energy.rajasthan.gov.in/avvnl
• www.energy.rajasthan.gov.in/jdvvnl

पढ़ें विज्ञापन

https://energy.rajasthan.gov.in/content/dam/raj/energy/jaipurdiscom/PDF2022/FEB/ADVERTISEMENT_TH-III.PDF

ऑनलाइन आवेदन दिनांक 09 फरवरी, 2022 से 28 फरवरी, 2022 तक स्वीकार किये जायेंगे।

तकनीकी सहायक की चयन प्रक्रिया

  • Technical Helper-III के लिए चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित "सामान्य प्रतियोगी परीक्षा" ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। जो दो चरण यानी प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाएं आयोजित होगी।
  • प्री-परीक्षा केवल उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग और शॉर्टलिस्टिंग के लिए होगी, अंकों का कोई वेटेज नहीं होगा।
  • प्रारम्भिक परीक्षा में सामान्य जागरूकता और तकनीकी ज्ञान पर वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। जिसमें 100 प्रश्न होंगे, जो 100 अंक का होगा।
  • समय 2 घण्टे निर्धारित है।
  • कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी एवं इंटरव्यू भी नहीं होगा।
विषय
सामान्य जागरूकता और तकनीकी ज्ञान

प्रारंभिक गणित और सामान्य विज्ञान - 10 प्रश्न, 10 अंक
 
राजस्थान का सामान्य ज्ञान: 35 प्रश्न, 35 अंक

करंट अफेयर्स
भूगोल
प्राकृतिक संसाधन
कृषि
आर्थिक विकास

इतिहास और संस्कृति

भारत एवं विश्व: 05 प्रश्न, 05 अंक
 
करंट अफेयर्स
भूगोल

प्राकृतिक संसाधन
कृषि
आर्थिक विकास
इतिहास और संस्कृति
 
तकनीकी ज्ञान और कौशल: 50 प्रश्न, 50 अंक

आईटीआई/एनएसी संबंधित ट्रेड के पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्न।

मुख्य परीक्षा

पार्ट'A' और पार्ट 'B' का मानक और पाठ्यक्रम निम्नानुसार होगा:-
कुल समय: 2 घण्टे, 100 Question, 100 Marks

विषय
भाग- A

सामान्य जागरूकता
सामान्य विज्ञान- 5 प्रश्न, 5 अंक
प्रारम्भिक गणित- 5 प्रश्न, 5 अंक

राजस्थान: 30 प्रश्न, 30 अंक

करंट अफेयर्स
भूगोल

प्राकृतिक संसाधन

कृषि

आर्थिक विकास

इतिहास और संस्कृति

भारत एवं विश्व 10 प्रश्न, 10 अंक

करंट अफेयर्स

भूगोल

प्राकृतिक संसाधन

कृषि

आर्थिक विकास

इतिहास और संस्कृति
 
पार्ट- B
Question: 50, Marks: 50

टेक्निकल नॉलेज और स्किल

संबंधित ट्रेडों में आईटीआई/एनएसी के पाठ्यक्रम के आधार पर स्टैंडर्ड और सिलेबस तकनीकी ज्ञान और कौशल पर आधारित होगा।

Post a Comment

0 Comments