किसके निर्माण में लोहा एक आवश्यक तत्व है-

किसके निर्माण में लोहा एक आवश्यक तत्व है-


 Rh रोग के क्या लक्षण हैं? RSMSSB

(1) तेज हृदय गति

(2) ऊर्जा की कमी

(3) बड़ा पेट

(4) ये सभी

उत्तर— (4)


गर्भावस्था के दौरान किस पोषक तत्व की आवश्यकता दोगुनी हो जाती है?

(1) लौहतत्व 

(2) प्रोटीन 

(3) ऊर्जा 

(4) कैल्शियम 

उत्तर— (1)


कुछ सब्जियों में उपस्थित ऑक्जेलेट निम्न में से किसके अवशोषण में बाधक है?

[महिला पर्यवेक्षक (आंगनबाड़ी) 2018 (03-03-2019]

(1) लोहा

(2) विटामिन डी

(3) आयोडीन

(4) सोडियम

उत्तर— 1



शरीर में लाल रुधिर कणिकाओं की कमी को कहते हैं?

[RSMSSB LDC - 12/08/2018]

(1) ग्लायसीमिया

(2) लिपिडिमिया

(3) एनिमिया

(4) थ्राम्बोसाइटोपीनिया

उत्तर— (3)


किस रक्त समूह को सार्वजनिक दाता कहा जाता है?

[RSMSSB LDC 2018 (19-08-2018)]

(1) A+

(2) O —

(3) AB —

(4) B +

उत्तर— (2)


धात्री माता को पहले छ: महीनों के दौरान अतिरिक्त ऊर्जा की आवश्यकता होती है—

[महिला पर्यवेक्षक ( आंगनबाड़ी ) 2018 ( 03-03-2019 ) ]

(1) 500 kcal प्रतिदिन 

(2) 600 kcal/प्रतिदिन

(3) 700 kcal प्रतिदिन

(4) 800 kcal/प्रतिदिन

उत्तर— (2)


गर्भवती महिलाओं के बीच मतली को कम किया जा सकता है, इसके सेवन से—

[महिला पर्यवेक्षक (आंगनबाड़ी ) 2018 ( 03-03-2019 )]

(1) वसा से भरपूर भोजन

(2) मसालेदार भोजन

(3) छोटे और लगातार भोजन

(4) अधिक भोजन

उत्तर— (3)


हृदय घात के कारण हैं—

[RSMSSB LDC 2018 (16-09-2018)]

(1) धमनियों में रक्त के थक्के का पहुँचना

(2) शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ जाना

(3) हृदय में रक्त की अपर्याप्त मात्रा का पहुँचना

(4) ये सभी

उत्तर— (4) 


यदि पिता Rh-सहित व माता Rh-हीन हो तो माता को पहले प्रसव के तुरंत बाद... दिया जाता है।

[RSMSSB LDC 2018 (16-09-2018)|

(1) रहोगाम प्रतिरक्षी 

(2) Rh प्रतिजन

(3) दिये गये सभी का मिश्रण 

(4) प्रोटिएस

उत्तर— 1


निम्नलिखित में से किस पदार्थ का रक्त आधान में स्कन्दरोधी की तरह उपयोग किया जाता है?

[RSMSSB LDC 2018 (09-09-2018)

(1) सोडियम सिट्रेट (2) सोडियम एसिटेट

(3) सोडियम कार्बोनेट (4) सोडियम नाइट्रेट

उत्तर— (1)


निम्नलिखित में से कौनसा जीव द्विकोष्ठीय हृदय वाला होता है?

Constable Exam 2018 (15-07-2013)

(1) मेढ़क 

(2) खरगोश

(3) मछली

(4) बंदर 

उत्तर— 3

 

ऊर्जा उत्पन्न करने वाले तीन पोषक तत्व हैं?

महिला पर्यवेक्षक (आंगनबाड़ी) 2018, 03-03-2019

(1) विटामिन, प्रोटीन और खनिज

(2) विटामिन, कार्बोज और वसा

(3) वसा, कार्बोज और प्रोटीन

(4) खनिज, विटामिन और कार्बोज

उत्तर— 3


गर्भावस्था में गर्भाशय का आकार बढ़ने से होता है?

(1) अतिसार

(2) बुखार

(3) जलन और एसिडिटी 

(4) तेज सिर दर्द

उत्तर— 3


निम्नलिखित में से कौनसी जन्म के पूर्व के विकास की अवस्था नहीं है?

महिला पर्यवेक्षक (आंगनबाड़ी ) 2018 (03-03-2019 )]

(1) भ्रूणावस्था

(2) डिम्बावस्था

(3) जीवोत्पत्ति की अवस्था 

(4) बीजावस्था

उत्तर— (3)


परिवर्तन की वह पद्धति जो गर्भधारण से जीवन काल तक निरंतर चलती है?

[ महिला पर्यवेक्षक (आंगनबाड़ी) 2018 (03-03-2019 )]

(1) विकास (2) वृद्धि 

(3) परिपक्वता (4) गुणन 

उत्तर— (1)


एक छोटी नली जिसके आगे उजाले के स्त्रोत हों, जब उसे गर्भाशय में डालने से गर्भ के अंग और मुँह की खराबी पकड़ने के तरीके को कहते हैं?

[ महिला पर्यवेक्षक (आंगनबाड़ी) 2018 (03-03-2019)]

(1) एमिनोसेन्टीसिस

(2) अलट्रासाउन्ड

(3) फीटोसोफी

(4) मातृ खून जाँच

उत्तर— 3


मनुष्य में, अंडवाहिनी के किस भाग में निषेचन होता है?

[ कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक ( जैविक) 2019 परीक्षा ]

(1) फिम्ब्रे 

(2) इस्थमस 

(3) तुम्बिका 

(4) इनफंडीब्यूलम

उत्तर— (3)


प्रोटीन ऊर्जा कुपोषण का पहला सूचक है?

[ महिला पर्यवेक्षक ( आंगनबाड़ी) 2018 (03-03-2019 )]

(1) त्वचा में परिवर्तन

(2) बालों में परिवर्तन

(3) उम्र के अनुसार अधिक वजन

(4) उम्र के अनुसार कम वजन

उत्तर— (4)


क्वाशियोरकर टर्म इनके द्वारा दी गई?

[ महिला पर्यवेक्षक (आंगनबाड़ी) 2018 ( 03-03-2019 )]

(1) लुई पाश्चर

(2) जैलिफ़

(3) डेविडसन

(4) सिसली विलियम्स

उत्तर— (4)


इनमें से किसके निर्माण में लोहा एक आवश्यक तत्व है-

(1) हीमोग्लोबिन

(2) मायोग्लोबिन

(3) एड्रीनलीन

(4) पेप्सिन

उत्तर— 3


एक द्विसूत्री डीएनए में एडिनीन का मोल प्रतिशत 30 है तो उसमें साइटोसीन का मोल प्रतिशत क्या होगा?

(a) 10

(b) 20

(c) 30

(d) 60

उत्तर— b

(JAC, 2014)


ट्रान्सलेशन में बनता है?

(a) एम आर. एन. ए.

(b) हॉर्मोन्स

(c) प्रोटीन्स

(d) टी आर. एन. ए.

(BSEB, 2013)

उत्तर— c


प्रतिकोडोन पाये जाते हैं?

(a) m-RNA

(b) r-RNA

(c) tRNA

(d) इनमें से सभी

उत्तर— c


क्रॉसिंग-ओवर किसके बीच होता है?

(a) सेंट्रिओल्स

(b) सेन्ट्रीमियर्स

(c) असमजाती क्रोमेटिड्स

(d) समजाती क्रोमेटिड्स

उत्तर— c

(JAC, 2014)


Among halogens which element has highest electron affinity?

हैलोजनों में सबसे अधिक इलेक्ट्रान स्नेहता किस तत्व की है?

उत्तर: क्लोरीन

Post a Comment

0 Comments