बीस सूत्रीय आर्थिक कार्यक्रम सर्वप्रथम प्रारम्भ किया गया था वर्ष-

बीस सूत्रीय आर्थिक कार्यक्रम सर्वप्रथम प्रारम्भ किया गया था वर्ष-


बीस सूत्रीय आर्थिक कार्यक्रम सर्वप्रथम प्रारम्भ किया गया था वर्ष-

(a) 1969 में

(b) 1975 में

(c) 1977 में

(d) 1980 में

उत्तर-(b)


व्याख्या -

गरीबी हटाओ कार्यक्रम के तहत ही 1975 में 20 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत (TPP - 1975) इन्दिरा गांधी सरकार द्वारा लागू किया गया था, किन्तु 1986 में तत्कालीन राजीव गाँधी के प्रधानमंत्री काल में इसे नया स्वरूप प्रदान किया गया था तथा गरीबी हटाओ के स्थान पर गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम इसका नाम किया गया था। TPP - 1986 को पुनः संशोधित करके TPP -2006 को अब 1 अप्रैल, 2007 से लागू करने का फैसला सरकार ने किया है।


भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों का विचार लिया गया है-

(a) आयरलैंड के संविधान से

(b) कनाडा के संविधान से

(c) दक्षिण अफ्रीका के संविधान से

(d) ऑस्ट्रेलिया के संविधान से

उत्तर- (a)


व्याख्या-भारतीय संविधान में राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धान्तों का विचार आयरलैण्ड के संविधान से लिया गया है। इसके अतिरिक्त जो अन्य तथ्य आयरलैण्ड के संविधान से लिए गये हैं। वे इस प्रकार हैं।

राष्ट्रपति के निर्वाचन में निर्वाचक मण्डल की व्यवस्था तथा राज्यसभा में कला, साहित्य, विज्ञान आदि के क्षेत्र में विख्यात व्यक्तियों का मनोनयन आयरलैण्ड की संवैधानिक प्रणाली पर आधारित हैं।



Post a Comment

0 Comments