मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल में 4 हजार पदों के लिए करें आवेदन




मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ कर दी है। 


पुलिस कांस्टेबल के कुल 4000 पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 जनवरी, 2021 है।


उम्मीदवर ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर कर सकते है ।

 

MP Police Constable Recruitment-2020




आवेदन शुरू- 8 जनवरी, 2021


आवेदन की अन्तिम दिनांक- 22 जनवरी, 2021


प्रवेश पत्र- फरवरी


परीक्षा- 6 मार्च, 2021



फीस- 800


आयु सीमा- 18 से 33 (01/08/2020 के अनुसार)


अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पढ़ें—  Read PDF 


लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम 

लिखित परीक्षा में प्रथम प्रश्न पत्र होगा जिसका योग 100 अंक का निम्नानुसार होगा। सभी प्रश्न मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की आठवीं कक्षा के स्तर के होंगे।

(अ) सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान— 40 अंक

(ब) बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरूचि - 30 अंक

(स) विज्ञान एवं सरल अंक गणित - 30 अंक


उक्त प्रश्न पत्र के आरक्षक (रेडियो) पद के लिये पात्र एवं इच्छुक आवेदकों को उपरोक्त दर्शित प्रश्न पत्र के साथ-साथ द्वितीय प्रश्न पत्र के रूप में 100 अंकों का एक तकनीकी प्रश्न पत्र की भी परीक्षा देनी होगी। 

Post a Comment

0 Comments