हरियाणा में पुलिस कांस्टेबल के 7 हजार से अधिक पदों पर करें आवेदन

HARYANA STAFF SELECTION COMMISSION


HARYANA STAFF SELECTION COMMISSION के द्वारा पुलिस विभाग के ग्रुप सी के 7298 पदों के लिए सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनके लिए 11 जनवरी, 2021 से 10 फरवरी, 2021 तक रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।  


विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि 30 दिसंबर, 2020

ऑनलाइन आवेदन आरंभ की तिथि: 11-01-2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 10-02-2021

आवेदन शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि: 13-02-2021


विज्ञापन पढ़ने के लिए क्लिक करें— http://hssc.gov.in/hssccms/uploads/advt/63707-Advt.4-2020%20(1).pdf


पोस्ट का विवरण 


POLICE DEPARTMENT, HARYANA

Cat. No. 1 - 5500 Posts of Male Constable (General Duty).


(Gen=1980, SC=990, BCA=770, BCB=440, EWS=550, ESMGEN=385, ESM-SC=110, ESM-BCA=110, ESM-BCB=165)


Cat. No. 2 - 1100 Posts of Female Constable (General Duty).


(Gen=396, SC=198, BCA=154, BCB=88, EWS=110, ESM-GEN=77,

ESM-SC=22, ESM-BCA=22, ESM-BCB=33)


Cat.No. 3- 698 Posts of Female Constable for HAP-DURGA-1.


(Gen=252, SC=125, BCA=97, BCB=56, EWS=70, ESM-GEN=49,

ESM-SC=14, ESM-BCA=14, ESM-BCB=21)


उपरोक्त श्रेणियों 1, 2 और 3 के लिए शैक्षिक योग्यता: -

i) सभी श्रेणियों के लिए मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड/संस्थान उम्मीदवार को 10+2 या उसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।

ii) विषय या उच्चतर में से एक के रूप में हिंदी या संस्कृत के साथ मैट्रिक शिक्षा

ऊंचाई

  • सामान्य श्रेणी के पुरुष 170 सेंटीमीटर  
  • नई मौजूदा आरक्षित श्रेणियों के अनुसार पात्र के लिए 168 सेंटीमीटर 


महिलाओं की लंबाई


  • सामान्य श्रेणी की महिला 158 सेंटीमीटर 
  • आरक्षित वर्ग की महिला की लंबाई 156 सेंटीमीटर   


चेस्ट

पुरुष

सामान्य श्रेणी


  • बिना फुलाए 83 सेंटीमीटर और फुलाने पर 87 सेंटीमीटर यानी 04 सेंटीमीटर (न्यूनतम) के फुलाव के साथ।  


आ​रक्षित श्रेणी


  • बिना फुलाए 81 सेंटीमीटर और फुलाकर 85 सेंटीमीटर यानी 04 सेंटीमीटर (न्यूनतम) का विस्तार।

  • महिलाओं के लिए चेस्ट आवश्यक नहीं।


फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट केवल क्वालिफाइंग नेचर का होगा।


उम्र सीमा


आयु: 18-25 वर्ष (महीने के पहले दिन जिसमें कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं यानी 01-12-2020 को)।

नोट: नियम (1) (c) पंजाब पुलिस नियम, 1934 के अनुसार 4 साल

नोट (ii): - अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) से संबंधित उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकार के अनुसार दी जाएगी। समय-समय पर निर्देश जारी किया जाता है।

वेतनमान: Rs.21700-69100 - स्तर -3, सेल-I।


आवेदन शुल्क 


सामान्य श्रेणी पुरुष 100 रुपए

सामान्य महिलाएं 50 रुपए

हरियाणा एससी/बीसी/ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए 

पुरुष 25 रुपए

महिला 13 रुपए


एक्स—सर्विस मैन हरियाणा राज्य के लिए कोई शुल्क नहीं है।

Website Link- Click  www.hssc.gov.in

Ad- Hariyana Constable Ad PDF

Post a Comment

0 Comments