Type Here to Get Search Results !

हो विकास जन का, यही कामना मन की


  • दिवांशु: सभ्यता निर्माता समूह की ओर से हमारे माननीय मुख्यमंत्री को हार्दिक बधाई। जी हां, आज हमारे प्रदेश के नए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी शपथ लेंगे। कोई भी नया मुख्यमंत्री बने अच्छी बात है पर वह पार्टी से ऊपर उठकर काम करें यह पद की गरिमा को बढ़ाता है। 
  • हां मैंने पिछली सरकार को देखा है काम करते हुए, सरकारें काम तो करती हैं पर पार्टी के दबाव में स्वविवेक से नहीं।
  • बहुत सादगी है हमारे नए मुख्यमंत्री में। ये तो उनके चेहरे से ही झलकती है, हां सुना है और देखा है पर क्या अमल किया है उन लोगों ने जो उनके लिए आदर्श या वे समर्थक हैं। या सिर्फ अपने स्वार्थों को पूरा करने के लिए झूठी तारीफ करते हैं।
  • कल के अखबार में कई किस्से पढ़े तो ज्ञात हुआ कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने विवाह में केवल टीके के शगुन में केवल एक रुपया लिया जोकि एक साहसिक फैसला था एक जनवादी नेता बनने के लिए। ऐसे ही उन्होंने दहेज का सामान वहीं छोड़ दिया।
  • इस वाकये को कई लोग जो उनको आदर्श मानते हैं और उनके प्रसंशक है ने पढ़ा होगा पर वे क्या उनसे कुछ सीखेंगे या फिर वही अपना स्वार्थी चेहरा लेकर मात्र एक दिखावा करेंगे।
  • अक्सर ऐसा होता है हम आजादी के दीवानों के बड़े दीवानें होते हैं पर उनकी जयन्ती या पुण्यतिथि पर हम एक होते हैं और जैसे ही उत्सव समारोह से आते हैं तो उस झुण्ड के लोग आपस में लड़ते मिल जायेंगे। 
  • ये लड़ाई कोई देश के लिए नहीं अपनी निजी स्वार्थों को लेकर है। 
  • कितने आदर्श हैं इस दुनिया में युवा उनको दिलोजान से मानते हैं, पर क्या उनकी सोच को साकार करते हैं, शायद नहीं 

दोस्तों,

  • दिवांशु समूह का एक ही मकसद है हम सच्चे अर्थों में हर परिस्थिति को समझकर एक-दूजे का साथ बिना किसी भेदभाव के देना है। मेरा यही कहना है अपने आदर्शों के कथनों पर अमल करें नहीं तो उनके उपदेश बेकार है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Ad