राजस्थान की GK

 राजस्थान का कौन-सा जिला सर्वाधिक 8 जिलों (राजसमंद, उदयपुर, सिरोही, जालौर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर और अजमेर) की सीमा छूने वाला जिला है?
पाली जिला

राज्य में पद्म विभूषण अलंकरण प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति कौन थे?
श्री घनश्यामदास बिड़ला (1961)

झुंझुनू जिले को ताम्र जिला कहा जाता है। इस जिले में स्थित खेतड़ी शहर को क्या कहा जात है।?
ताम्र नगरी

शेखावटी क्षेत्र जो ओपन आर्ट गैलरी के नाम से जाना जाता है, अपनी भित्ति चित्रों से युक्त हवेलियों के लिए विख्यात है। मण्डावा, मुकंदगढ़, फतेहपुर, रामगढ़ आदि प्रमुख स्थल हैं। यहां की हवेलियां किसके लिए विख्यात है?
भित्ति चित्रों के लिए

राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान माउण्ट आबू, सिरोही है, जहां औसत वर्षा कितनी होती है?
150 सेमी

लोहागढ़ (मिट्टी का किला), जो अपनी अजेयता के लिए प्रसिद्ध है, भरतपुर जिले में स्थित है। लॉर्ड लेक ने 1803 ई. में जब इस किले की चढ़ाई की तो वह जीत नहीं पाया। अंत मे इसकी नींव में बारूद भरकर इसे उड़ाया गया। यह किला किस राजा द्वारार बनाया गया?
जाट राजा सूरजमल

नोट बनाने का कागज होसंगाबाद , मध्यप्रदेश में तैयार किया जाता है, जबकि देवास, मध्य प्रदेश तथा नासिक, महाराष्ट्र मे नोट बनाने की प्रेस स्थित ह। नोटों की स्याही बनाने का कारखाना
सिक्पा इंडिया लिमिटेड कहां स्थित है?
भिवाड़ी, अलवर

किस शहर को ‘राजस्थान का कश्मीर’ पूर्व का वेनिस तथा झीनों की नगरी कहा जाता है?
उदयपुर

डूंगरपुर को किस नगरी की उपाधि दी गई है?
पहाड़ों की नगरी

राठौड़ों तथा चारणों की कुलदेवी करणी माता का मंदिर देशनोक , बीकानेर मे स्थित है। इसे और किस नमा से भी जाना जाता है?
चूहों का मंदिर

करणी माता मंदिर में पाये जाने वाले सफेद चूहों को क्या कहा जाता है?
काबा

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया नामक स्थान में किस देश के सहयोग से एशिया का सबसे बड़ा सुपर जिंक स्मेल्टर संयंत्र स्थापित किया गया है?
ब्रिटेन

राजस्थान राज्य की कुल अंतर्राष्ट्रीय सीमा 1070 किमी है। सबसे छोटी अंतर्राष्ट्रीय सीमा 168 किमी बीकानेर की और सर्वाधिक लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा किस जिले से सटी है?
जैसलमेर 464 किमी.

सर्वाधिक सहरिया जनजाति बारां जिले में है।

बारां जिले में स्थित सीताबाड़ी जनजाति का कुंभ कहा जाता है।

मल्लीनाथ जी का मेला तिलवाड़ा में प्रतिवर्ष चैत्र माह में लगता है, जहां मल्लीनाथ ने चिर समाधि ली थी।
राज्य का प्रथम गौ-मूत्र बैंक कहां स्थापित किया गया है?
सांचोर, जालौर

चीनी यात्री ह्वेनसांग को ‘यात्रियों का राजकुमार, नीति का पंडित और वर्तमान शाक्यमुति’ कहा जाता है। उसने कन्नौज के राजा हर्षवर्द्धन (605-647 ई.) के समय राज्य के किस क्षेत्र की यात्रा की थी?
भीनमाल, जालौर

गोगाजी का पूजा स्थल किस पेड़ के नीचे होता है?
खेजड़ी

गौरा-बादल महल स्थित है?
चित्तौड़गढ़ में

ऊंटों के देवता के रूप में किसकी पूजा की जाती है?
पाबूजी

Post a Comment

0 Comments