राजस्थान में अध्यापक भर्ती के लिए सर्वोच्च परिणाम होगा मान्य REET 2018


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड्र राजस्थान की ओर से रीट 11 फरवरी 2018 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 6 नवम्बर से प्रारम्भ होगी। 

परिणाम सुधार के लिए दे सकते हैं परीक्षा

पूर्व में आरटेट और रीट दे चुके अभ्यर्थी अपने परिणाम प्रतिशत में सुधार के लिए नई रीट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। अगले साल अध्यापक भर्ती के लिए ऐसे अभ्यर्थियों का वही परिणाम मान्य होगा, जिसमें उनके सर्वाधिक अंक होंगे। नई रीट में अगर अभ्यर्थी के पुरानी परीक्षा से कम अंक आए तो उस अभ्यर्थी के पुरानी परीक्षा के अंक मान्य होंगे। अगर नई परीक्षा में अंक प्रतिशत मे सुधार होता है तो अध्यापक भर्ती में नई परीक्षा के अंक मान्य होंगे।

Post a Comment

0 Comments