Type Here to Get Search Results !

Rajasthan Constable recruitment year - 2017


कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान, जयपुर
कॉन्सटेबल भर्ती वर्ष - 2017 हेतु विज्ञप्ति
राज्य सरकार द्वारा 5500 कॉन्सटेबलों की भर्ती की स्वीकृति के क्रम में राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम, 1989 (यथा संशोधित) के भाग तृतीय में निहित प्रावधानों के अन्तर्गत राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिला/यूनिट/बटालियन में कॉन्सटेबल सामान्य, कॉन्सटेबल चालक एवं कॉन्सटेबील ऑपरेटर के लिए 5390 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित किए जाते है। यह आवेदन पत्र राजकॉम इन्फो सर्विसेज लि. द्वारा संचालित समस्त ई-मित्र कियोस्क, जनसुविधा केन्द्र एवं विभाग की वेबसाईट पर दिनांक 23.10.2017 से भरे जा सकते हैं। उत्कृष्ट खिलाड़ियों की भर्ती हेतु उक्त 5500 पदों की 2 प्रतिशत रिक्तियां (कुल 110 पद) पृथक से विज्ञापित की जावेगी।

आवेदन प्रक्रिया-

ऑनलाइन के लिए 

http://www.police.rajasthan.gov.in/Recruitment.aspx

आवेदन पत्र प्राप्ति की अन्तिम दिनांक-

21.11.2017 को रात्रि 12.00 तक

परीक्षा शुल्क - 

सामान्य व अन्य पिछडा वर्ग हेतु - रु 400/-
अनुसूचित/अनुसूचित जनजाति के ओवदक हेतु - रु 350/-
(केवल राजस्थान के मूल निवासी हेतु)
नोट- ऑनलाइन आवेदन का निर्धारित सेवा शुल्क रुपये 26/- ई-मित्र/जन सुविधा केन्द्र पर अतिरिक्त रूप से आवेदकों को देना होगा।
अन्य राज्यों के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति आवेदकों को शुल्क रुपये 400/- देय होगा।
अधिक जानकारी के लिए -

विज्ञप्ति पढ़ें

ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Ad