पहला प्रवासी राजस्थानी दिवस
Pahala Pravisi Rajasthani Diwas
राजस्थान सरकार आगामी 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थानियों के सम्मान में ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस’ का आयोजन करने जा रही है। यह वैश्विक प्रवासी राजस्थानी समुदाय का राजस्थान से जुड़ाव को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण मंच साबित होगा। साथ ही, इससे प्रदेश के विकास में प्रवासी राजस्थान के योगदान को बढ़ावा मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान उद्योग, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और जल संसाधन जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित सेक्टोरल सत्र आयोजित किए जाएंगे।
पर्यटन सत्र में टूरिज्म, ट्रैवल और एडवेंचर सेक्टर से जुड़े विशेषज्ञ भाग लेंगे।
शिक्षा सत्र में शिक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञों और उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रवासी राजस्थानियों को आमंत्रित किया जाएगा।
स्वास्थ्य सत्र में हेल्थकेयर, फार्मा और टेक्नोलॉजी से जुड़े प्रतिनिधियों की भागीदारी होगी।
जल संसाधन सत्र में पारंपरिक और आधुनिक जल प्रबंधन तकनीकों पर विशेषज्ञ चर्चा करेंगे।
इस अवसर पर सामाजिक, आर्थिक, औद्योगिक एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रवासी राजस्थानियों को ‘प्रवासी राजस्थानी सम्मान पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया जाएगा। इन पुरस्कारों में दिए जाने वाले स्मृतिचिन्ह राजस्थान की लोककला से प्रेरित होंगे।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान यह घोषणा की थी कि हर वर्ष 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थानी दिवस मनाया जाएगा।
इस आयोजन में एक विशेष ‘एनआरआर ओपन हाउस’ भी होगा, जिसमें प्रवासी राजस्थानियों को प्रदेश में निवेश और विकास के अवसरों की जानकारी दी जाएगी।
इस कार्यक्रम की तैयारी के तहत अब तक हैदराबाद, सूरत और कोलकाता में प्री-मीट्स आयोजित की जा चुकी हैं, जबकि पर्यटन प्री-मीट का आयोजन नवंबर माह में किया जाएगा।
