'लाभकैल्क LaabhCalc' लॉन्च: राजस्थान में निवेश सुगमता की ओर नया कदम
राजस्थान सरकार ने निवेश सुविधा और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में एक इंसेंटिव कैलकुलेटर 'लाभकैल्क (LaabhCalc)' लॉन्च किया है।
उद्देश्य: यह टूल निवेशकों को राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (RIPS) 2024 के तहत नया उद्योग स्थापित करने या मौजूदा इकाई का विस्तार करने पर मिलने वाले इंसेंटिव्स (प्रोत्साहनों) का अनुमान लगाने में मदद करता है।
RIPS 2024: यह राजस्थान सरकार की प्रमुख योजना है, जिसका लक्ष्य निवेश लागत को कम करते हुए नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यटन, आईटी, ESDM, रक्षा, ड्रोन और वेस्ट रीसाइक्लिंग जैसे उभरते सेक्टर्स में निवेश आकर्षित करना है। मुख्यमंत्री ने इसे पिछले वर्ष यूके रोडशो में जारी किया था।
लाभकैल्क के लाभ:
यह निवेशकों को विभिन्न इंसेंटिव्स की तुलना करने और सबसे फायदेमंद विकल्प चुनने में सहायता करता है।
यह इंसेंटिव्स के वर्षवार अनुमान भी बताता है, जिससे निवेशक अपने प्रोजेक्ट्स की वित्तीय दिशा और संभावनाओं का स्पष्ट आकलन कर सकते हैं।
यह नेट प्रेजेंट वैल्यू (NPV) और इंटरनल रेट ऑफ रिटर्न (IRR) जैसे प्रमुख वित्तीय मानकों में सुधार का मूल्यांकन करने में भी मदद करता है।
महत्व: उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री आलोक गुप्ता के अनुसार, 'लाभकैल्क' ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस और पारदर्शिता के प्रति सरकार के प्रगतिशील दृष्टिकोण का प्रतीक है, जो निवेशकों को सशक्त बनाता है।
वर्ष 2024–25 में विभाग द्वारा ₹765.78 करोड़ के रिकॉर्ड इंसेंटिव्स वितरित किए गए हैं, जो RIPS 2024 की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।