Type Here to Get Search Results !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में 'मिशन लाइफ' लॉन्च किया है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में 'मिशन लाइफ' लॉन्च किया है?

1. गुजरात

2. मध्यप्रदेश

3. उत्तर प्रदेश

4. हिमाचल प्रदेश

उत्तर- 1

  • गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 20 अक्टूबर, 2022 को मिशन लाइफ (Mission LiFE) का शुभारंभ किया। 
  • लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट अभियान का मुख्य उद्देश्य व्यक्तिगत स्तर पर और सामुदायिक स्तर पर उपायों और कार्यों को लागू करके जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का मुकाबला करना है।


G-20 का नया अध्यक्ष किसे बनाया गया है?

1. कतर

2. नीदरलैंड

3. भारत

4. इंडोनेशिया

उत्तर- 3

  • इंडो​नेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने G-20की अध्यक्षता आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंप दी। 


इसरो के सबसे भारी रॉकेट एलवीएम-3 एम-2 ने कितने उपग्रहों को ऑर्बिट में स्थापित किया है?

1. 40 

2. 30

3. 32

4. 36

उत्तर- 4


  • LVM3-M2 मिशन इसरो की वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड और ब्रिटेन स्थित नेटवर्क एक्सेस एसोसिएट्स लिमिटेड के बीच (वनवेब लिमिटेड) के बीच कमर्शियल अरेंजमेंट के तहत मिशन चलाया जा रहा है। 
  • LVM3-M2 36 उपग्रहों, 5796 किलोग्राम तक के पेलोड के साथ जाने वाला पहला भारतीय रॉकेट बन गया है। 


4 मार्च, 2018 को कृष्णा कुमारी कोहली किस देश में पहली हिंदू दलित महिला सीनेटर बनीं?

1. बांग्लादेश

2. पाकिस्तान 

3. श्रीलंका

4. नेपाल

उत्तर— 2

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Ad