Type Here to Get Search Results !

रामगढ़ विषधारी अभयारण्य राज्य का चौथा नया टाइगर रिजर्व घोषित

 डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट हब


  • राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के हर जिले को निर्यात संवर्धन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट हब' विकसित किए जाएंगे। इस योजना का उद्देश्य जिला स्तर पर उद्योगों को आर्थिक और तकनीकी सहायता प्रदान करना है ताकि छोटे उद्योगों को मदद मिल सके और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा सके। 
  • इस योजना के तहत सभी जिलों को चरणबद्ध तरीके से शामिल किया जाएगा। इस योजना में जयपुर और जोधपुर जिलों को प्रथम चरण में शामिल किया गया है।


रामगढ़ विषधारी अभयारण्य राज्य का चौथा नया टाइगर रिजर्व घोषित


  • 17 मई, 2022 को रामगढ़ विषधारी अभयारण्य (बूंदी) को राजस्थान सरकार ने अधिसूचना जारी कर चतुर्थ नया टाइगर रिजर्व घोषित किया है। वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972(1972 का केंद्रीय अधिनियम संख्या 53) की धारा 38 फ की शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रीय टाइगर संरक्षण प्राधिकरण की सिफारिश एवं संबंधित ग्राम सभा एवं विशेषज्ञ समिति से परामर्श उपरांत राज्य सरकार ने रामगढ़ विषधारी अभयारण्य को टाइगर रिज़र्व घोषित किया है। 
  • इससे पहले रणथम्भौर, सरिस्का एवं मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व बाघों लिए रिजर्व है। 
  • इसका कोर एवं बफर एरिया लगभग 1500 वर्ग किलोमीटर है। इसमें रामगढ़ अभयारण्य का 225 वर्ग किलोमीटर एवं चम्बल घड़ियाल सेंचुरी का 256 वर्ग किलोमीटर एवं बफर एरिया 1019 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र शामिल होगा।

ग्रीष्मकालीन डेफलंपिक्स 2022

Summer Deaflympics 2022


  • 24वां समर डेफ्लंपिक्स का आयोजन 1 मई, 2022 से ब्राजील के कैक्सियास डो सुल में आयोजित किया गया।
  • भारत ने 65 एथलीटों का दल डेफ्लंपिक्स में भेजा है।
  • राजस्थान के अभिनव शर्मा ने ग्रीष्मकालीन डेफलंपिक्स 2022 में बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में टीम इवेंट में स्वर्ण, मिक्स्ड डबल्स में स्वर्ण, सिंगल्स में एक कांस्य पदक सहित कुल 3 पदक हासिल किए हैं।
  • एक ही ओलंपिक इवेंट में तीन पदक हासिल करने का कीर्तिमान अभिनव शर्मा के नाम दर्ज हुआ। वह जयपुर का निवासी है। इससे पहले एशियन डेफ चैम्पियनशिप में उसने 4 कांस्य पदक तथा वर्ल्ड डेफ चैम्पियनशिप में एक कांस्य पदक हासिल किया था।

श्री मामे खान बने पहले भारतीय लोक कलाकार जो कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चले

  • राजस्थानी लोक गायक मामे खान ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में रेड कार्पेट पर चलकर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।
  • श्री मामे खान अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस प्रख्यात फिल्म महोत्सव में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय लोक कलाकार बने हैं, यह सबके लिए गर्व की बात है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Ad