राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा NTSE (Stage—I) 2020-21

 

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर

 

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा NTSE (Stage—I) 2020-21

 

राजस्थान में कक्षा—10 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा, Stage—I (National talent search Examination- stage-I) 2020-21 का आयोजन राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) नई दिल्ली की गाइडलाइन के अनुसार रविवार दिनांक 13 दिसंबर, 2020 को प्रात: 9:30 से 11:30 तक एवं दोपहर 01:30 से 03:30 बजे तक राजस्थान राज्य के सभी L

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा NTSE (Stage—I) 2020-21

जिला मुख्यालयों पर निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा।

 

परीक्षा हेतु आवेदन करने की​ तिथियां

 

परीक्षा शुल्क हेतु समयावधि

विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने एवं बैंक चालन मुद्रण की अंतिम तिथि

मुद्रित चालान द्वारा बैंक में शुलक जमा कराने की अंतिम तिथि

 

विद्यालयों द्वारा बोर्ड को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी, परीक्षा शुल्क जमा का बैंक चालान, मय छात्र सूची सहित भिजवाने की अंतिम तिथि

बिना ​विलम्ब शुल्क

सोमवार, 02 नवम्बर, 2020

गुरुवार, 05 नवम्बर, 2020

 

बुधवार, 18 नवम्बर, 2020

 

विलम्ब शुल्क सहित

सोमवार, 09 नवम्बर, 2020

गुरुवार, 12 नवम्बर, 2020

 

 

 

नोट: ऑनलाइन आवेदन में रही त्रुटियों में अंतिम तिथि पश्चात 03 दिवस तक ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा, तत्पश्चात किसी भी प्रकार ऑनलाइन/ऑफलाइन संशोधन स्वीकार्य नहीं होगा।  

 

परीक्षा शुल्क:

 

परीक्षार्थी की श्रेणी

बिना ​विलम्ब शुल्क

विलम्ब शुल्क सहित

 

सामान्य

 

300 रुपए

 

350 रुपए

 

अनुसूचित जाति/अनु. जनजाति/दिव्यांग (प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर)

200 रुपए

 

250 रुपए

 

        

 

नोट: परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त अग्रेषण शुल्क विद्यालय द्वारा रुपए 20/— प्रति परीक्षार्थी अलग से लिया जाएगा।

 

1. अन्य बोर्ड से सम्बंधित विद्यालय लॉगिन आईडी और पासवार्ड प्राप्ति हेतु फोन नं. 0145—2632865, 2627454 पर संपर्क एवं पर bser.pwd@gmail.com मेल करें।

2. राष्ट्रीय प्र​तिभा परीक्षास्टेज—1 हेतु वर्ष 2020—21 के पाठ्यक्रम एवं अन्य विस्तृत विज्ञप्ति/जानकारी www.rajeduboard.rajasthan.gov.in से ली जा सकती है।

3. अन्य जानकारी हेतु बोर्ड कन्ट्रोल रूम नम्बर 0145—2632866, 2632867, 2632868 पर एवं श्री राजेन्द्र कुमार सक्सेना, उपनिदेशक (परीक्षा—1) से दूरभाष नं. 0145—2425770 तथा श्री महेन्द्र सिहं शक्तावत, ए.सी.पी. से मो. न. 9772044597 पर संपर्क करें और ntse.bser@gmail.comमेल द्वारा संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments