भारत का पहला इस्लामिक बैंक कहां स्थापित किया गया है?

भारत का पहला इस्लामिक बैंक कहां स्थापित किया गया है?
- कोच्चि में
बेसल-III क्या है?
- बैंकिंग क्षेत्र के लिए तरलता नियमों, उच्चतम पूंजी आवश्यकताओं और आकस्मिक व्यवस्थाओं को लागू करने की संज्ञा है बेसल-III
A.T.M. का पूरा नाम क्या है?
- Automated Teller Machine
बैंक फॉर इन्टरनेशनल सेटिलमेंटस कहां स्थित है और कब स्थापित किया गया?
- क्रमश: बेसल (स्वीटजरलैण्ड) में; 1930 में।
प्रथम बैंक क्रेडिट कार्ड कब और किस देश द्वारा निर्गत किया गया?
- 1959 में बैंक ऑफ अमेरिका द्वारा

  • जब कम्पनी इस रूप में संगठित होती है कि उसके अंश धारकों का दायित्व सीमित हो, तो वह लिमिटेड कम्पनी कहलाती है
  • कृषि साख के क्षेत्र में शीर्षस्थ संस्था के रूप में नाबार्ड (कृषि एवं ग्रामीण विकास हेतु राष्ट्रीय बैंक) की स्थापना छठी पंचवर्षीय योजना (जुलाई 1982) में की गई थी। इसका मुख्यालय मुम्बई में है। 
  • बाजार के अस्तित्व के लिए कीमतें सर्वाधिक अनिवार्य तत्व है।
  • देश में निजी क्षेत्र में लघु एवं मध्यम आकार के उद्योगों के विकास हेतु 1995 में ICICI बैंक की स्थापना की गई थी।

US-64 क्या है?
- UTI द्वारा अमेरिकन पद्धति पर आधारित भारत की प्रथम 'खुला पारस्परिक कोष' है।
देश में सेबी द्वारा कब से देशी-विदेशी निजी उद्यमियों का पारस्परिक कोष योजनाओं के संचालन को छूट दी गई?
- 1993 में।


Post a Comment

0 Comments