हमास



  • गाजा - गाजा, जिसे गाजा पट्टी भी कहते हैं। फिलिस्तीन का एक बहिःक्षेत्र (किसी देश का वह भाग जो मुख्य भूमि से पृथक हो) है। गाजा पट्टी की भू आकृति एक पट्टी के समान है जिसकी लंबाई 51 किमी. तथा चौड़ाई 11 किमी. है।
  • इसके दक्षिण-पश्चिम में मिस्र तथा पूर्व व उत्तर में इस्राइल है। पश्चिम में भूमध्य सागर है किन्तु यह जलीय सीमा इस्राइल के ही नियंत्रण में है।

इतिहास

  • ऑटोमन साम्राज्य से ब्रिटिश नियंत्रण के बाद 1947 में संयुक्त राष्ट्र विभाजन योजना के तहत गाजा अरब देशों को आवंटित हुआ जिस पर 1948 के युद्ध में मिस्र ने कब्जा कर लिया।
  • 1948-67 तक गाजा मिस्र के सैनिक प्रशासन में रहा।


  • 1967 के 6 दिवसीय अरब-इस्राइल युद्ध में गाजा इस्राइल द्वारा जीत लिया गया। 1967 से 1993 तक गाजा इस्राइल के सैन्य शासन के अधीन रहा।
  • 1993 के ओस्लो समझौते के अनुसार गाजा फिलिस्तीनी प्राधिकरण के न्याय क्षेत्र में आया किन्तु संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद एवं महासभा अभी भी गाजा क्षेत्र को इस्राइली अधिकृत फिलिस्तीनी क्षेत्र मानते हैं। इसका कारण यह है कि 2005 तक तो यहां इस्राइली सेना विद्यमान थी किन्तु 2005 में इस्राइली सेना की वापसी के बाद भी आर्थिक एवं राजनीतिक प्रतिबंध जारी है।

हमास

Post a Comment

0 Comments