राजस्थान सूचना सहायक सीधी भर्ती परीक्षा -2018

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्डजयपुर
राज्य कृषि प्रबंध संस्थान परिसरदुर्गापुराजयपुर
सूचना सहायक सीधी भर्ती परीक्षा -2018
बोर्ड द्वारा निम्नलिखित पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं-
राजस्थान कम्प्यूटर राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम-1992 एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थमंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्तें) नियम, 2014 के अन्तर्गत सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के लिए सूचना सहायक सीधी भर्ती परीक्षा-2018

पद व विभाग
पद संख्या
आयु (दिनांक 01.01.2019 को)
वेतनमान
पद का नाम
गैर
अनुसूचित
क्षेत्र
अनुसूचित क्षेत्र


न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष से कम
7वें वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल 8 न्यूनतम वेतनमान 26300/-
सूचना सहायक विभाग सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार, जयपुर

1165
137









  • शैक्षणिक योग्यताः-
  • भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर विज्ञान/ कम्प्यूटर अभियांत्रिकी/ कम्प्यूटर एप्लीकेशन/ कम्प्यूटर विज्ञान और अभियांत्रिकी या इलेक्ट्रोनिक्स या इलेक्ट्रानिक्स और संचार या सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक या उच्चतर डिग्री या उसके समतुल्य
  • या
  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी पॉलिटेक्निक संस्था से कम्प्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट पोलिटेक्निक डिप्लोमा या कम्प्यूटर विज्ञान और अभियांत्रिकी/ कम्प्यूटर एप्लीकेशन/ सूचना प्रौद्योगिकी में तीन वर्षीय डिप्लोमा या उसके समतुल्य।
  • और
  • हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में 20 शब्द प्रति मिनट टंकण की गति।
  • देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।
  • अधिक जानने के लिए विभाग का विज्ञापन पढ़ने के लिए क्लिक करें- FullAdvt_1104_27022018.pdf
  • आवेदन करने की अवधि:-
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 08.03.2018 से 06.04.2018 को मध्य रात्रि 12 बजे तक भरे जा सकेंगे। परीक्षा शुल्क दिनांक 8 मार्च से 6 अप्रैल को मध्य रात्रि 12 बजे तक ही जमा हो सकेगा।
  • परीक्षा का माह व स्थान:-
  • परीक्षा संभवतया माह मई, 2018 में बोर्ड द्वारा आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर करवाई जायेगी। परीक्षा की तिथिसमय एवं स्थान के संबंध में अधिक सूचना बोर्ड की वेबसाइट एवं प्रसे विज्ञप्ति के माध्यम से अलग से दे दी जायेगी।
  • अन्य बिन्दु व सूचनाः-
  • परीक्षा शुल्कआवेदन प्रक्रियाआरक्षित पदों का वर्गीकरणआयु में छूट के प्रावधान एवं परीक्षा की स्कीम इत्यादि की सूचना विस्तृत विज्ञापन में बोर्ड की वेबसाइट  http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
  • इस परीक्षा के संबंध में समय-समय पर जारी सूचनाओं को बोर्ड की उपरोक्त साइट से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन/सूचना के लिए राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्डराज्य कृषि प्रबंध संस्थान परिसरदुर्गापुराजयपुर में स्थित स्वागत कक्ष पर व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष नं. 0141-2722520 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
  • समस्त पत्र व्यवहार सचिवराजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालियक सेवा चयन बोर्डराज्य प्रबंध संस्थान परिसरदुर्गापुरा जयपुर - 302018 को सम्बोधित किया जावे।
                        डॉ. बी.एल. जाटावतअध्यक्ष

कंप्यूटर ऑपरेटर के 400 पदों के लिए 27 मार्च तक करें आवेदन -

वेबसाइट  http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

Post a Comment

0 Comments