ओपिनियन पेाल Opinion Poll -
जब चुनावों से पूर्व या चुनावों के दौरान संचार माध्यम विभिन्न लोगों की राय जानकारी किसी दल या प्रत्याशी की जीत-हार का दावा करता है, तो इसे ‘ओपिनियन पोल’ कहते हैं। इसमें मतदाताओं के बीच राय-शुमारी की जाती है।एक्जिट पोल Exit Poll-
निकासी मतदान वह प्रक्रिया हे जिसके अन्तर्गत मतदान केन्द्र से मत देकर बाहर निकलते मतदाताओं से पूछा जाता है कि उन्होंने किस दल या प्रत्याशी को वोट दिए एवं इसी आधार पर किसी प्रत्याशी या दल की चुनावों में जीत-हार का पता लगाया जाता है। भारत में ‘ओपिनियन पोल’ एवं ‘एक्जिट पोल जैसे साधनों का प्रचलन पिछले कुद चुनावों से बढ़ा है।
स्नैप पोल Snap Poll-
यह तत्काल चुनाव से संबंधित व्यवस्था है। राष्ट्रपति या राज्यपाल द्वारा संसद या राज्य विधानमंडलों को भंग कर त्वरित रूप से नया चुनाव करा लेना ही स्नैप पोल कहलाता है।अध्यादेश Ordinance
जब संसद या राज्य विधानमंडल सत्र में न हो एवं कोई आवश्यक समस्या उत्पन्न हो जाये, तो इससे निपटने के लिए राष्ट्रपति एवं राज्यपाल को क्रमशः धारा 123 एवं 213 के अन्तर्गत अध्यादेश जारी करने का अधिकार है। अध्यादेश का वही महत्व है, जो संसद द्वारा निर्मित कानूनों को प्राप्त है। यदि संसद या राज्य विधानमंडल के निम्न सदन इसे अपनी प्रथम बैठक में सवीकृति नहीं देते, तो बैठक की तारीख से 6 सप्ताह बाद अध्यादेश स्वतः समाप्त हो जाता है।वापस बुलाना Recall
इसमें जनता अपने प्रतिनिधियों को उसके दुराचरण के कारण प्रतिनिधि मानने से इंकार कर देती है एवं उसे वापस बुलाने की मांग करता है। ऐसा प्रशन निर्धारित संख्या में प्रस्तुत किये जाने पर उस पर जनमत संग्रह होता है। यदि जनता रिकॉल का समर्थन करती है, तो प्रतिनिधि पदच्युत हो जाता है। स्विट्जरलैण्ड के कुद कैन्टनों में यह प्रथा प्रचलित है।मध्यप्रदेश में कुछ पंचायत प्रमुख इसके तहत हटाये गये।