अलवर जिले की बहाला ग्राम सेवा सहकारी समिति को मिला राष्ट्रीय अवॉर्ड
अलवर जिले की बहाला ग्राम सेवा सहकारी समिति को मिला राष्ट्रीय अवॉर्ड
अलवर जिले की बहाला ग्राम सेवा सहकारी समिति को नैफस्कॉब की ओर से राष्ट्रीय सुभाष यादव अवॉर्ड के लिए प्रथम स्थान पर चयनित किया गया और चैन्नई में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में तमिलनाडु के सहकारिता मंत्री ने समिति को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अलवर केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक श्री बी राम भी उपस्थित थे।
नैफस्कॉब शीर्ष सहकारी बैंकों एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों के सुगम परिचालन तथा सहकारी साख के विकास के लिए कार्य करने वाली प्रमुख संस्था है। अलवर जिले की यह दूसरी संस्था है जिसको इस प्रकार का राष्ट्रीय स्तर का अवॉर्ड मिला है। उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाली देश की सभी सहकारी संस्थाओं में से बहाला ग्राम सेवा सहकारी समिति को अवॉर्ड मिलना गर्व की बात है।
11/08
Post a Comment
0 Comments