तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम- कोटपा अधिनियम के तहत कार्यवाही राजस्थान अव्वल

तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम- कोटपा अधिनियम के तहत कार्यवाही राजस्थान अव्वल

जयपुर। राजस्थान में तम्बाकू नियंत्रण के क्षेत्र में कोटपा अधिनियम के क्रियान्वयन में राजस्थान देशभर में अग्रणी है। वर्ष 2016-17 के दौरान देशभर में कोटपा अधिनियम के तहत की गयी चालान कार्यवाही में सर्वाधिक चालान की कार्यवाही राजस्थान में की गयी।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ के निर्देश पर प्रदेश में तम्बाकू नियंत्रण गतिविधियों को व्यापक रूप से संचालित करने के साथ ही कोटपा अधिनियम के सभी प्रावधानों का गंभरीता से पालन किया जा रहा है।

प्रदेश में वर्ष 2016-17 के दौरान देशभर में 3 लाख 69 हजार चालान की कार्यवाही की गयी। इसमें अकेले राजस्थान में ही लगभग 2 लाख चालान की कार्यवाही शामिल है। प्रदेश में कोटपा अधिनियम के तहत सचित्र चेतावनी के प्रावधान पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वीनू गुप्ता ने प्रदेश के सभी जिला कलक्टरों को पत्र लिखकर कोटपा अधिनियम की अनुपालना करने एवं तम्बाकू नियंत्रण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। 

Post a Comment

0 Comments