टायलर पर्यावरण पुरस्कार
अमेरिकी वैज्ञानिक टोबी कीर्स को टायलर पर्यावरण पुरस्कार दिया गया। यह सम्मान उन्हें जमीन के नीचे मौजूद फंगस नेटवर्क पर शोध के लिए मिला, जो फंगस पौधों की जड़ों से जुड़कर उन्हें पोषण पहुंचाते हैं। टायलर पुरस्कार पर्यावरण क्षेत्र का सबसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सम्मान है।
परिपूर्ण मेडिक्लेम आयुष बीमा योजना शुरू
वित्त मंत्रालय ने केंद्रीय कर्मचारियों/ पेंशनभोगियों के लिए परिपूर्ण मेडिक्लेम आयुष बीमा योजना शुरू की। इसमें अस्पताल में भर्ती होने पर उसका खर्च बीमा से होगा। इसमें 20 लाख रुपये तक के सम इंश्योर्ड के विकल्प मिलेंगे।
राकेश अग्रवाल एनआईए के महानिदेशक नियुक्त
हिमाचल कैडर के 1994 बैच के IPS राकेश अग्रवाल को एनआईए का महानिदेशक नियुक्त किया गया। उनका कार्यकाल इस पद पर अगस्त 2028 रहेगा। 1990 बैच के IPS शत्रुजीत कपूर को ITBP का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
मारिया कोरिना मचाडो
वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो ने अपना नोबेल शांति पुरस्कार डोनाल्ड ट्रम्प को भेंट किया। अक्टूबर 2025 में मचाडो को लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए प्रयास के लिए यह सम्मान दिया गया था।
एलिसा हीली
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट कप्तान एलिसा हीली ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। फरवरी-मार्च के महीने में भारत के खिलाफ होने वाली घरेलू मल्टी-फॉर्मेट सीरीज के बाद अपना करियर समाप्त करेंगी।
कर्नाटक: आस्था की छलांग, मैसूर की अनोखी 'किच्चु हसोदु' रस्म
कर्नाटक के मैसूर में मकर संक्रांति के बाद किसान अपने बैलों को पारंपरिक रूप से सजाते हैं। इसके पश्चात एक विशेष और अनोखी रस्म निभाई जाती है, जिसे ‘किच्चु हसोदु’ (kichu hasodu) कहा जाता है। इस परंपरा में सूखी घास के ढेर में आग जलाई जाती है और किसान अपने मवेशियों के साथ उस जलती हुई आग के ऊपर से छलांग लगाते हैं।
मान्यता है कि पवित्र अग्नि को पार करने से मवेशी रोगों से सुरक्षित रहते हैं और उन पर बुरी नजर का प्रभाव नहीं पड़ता। यह परंपरा आस्था, कृषि संस्कृति और पशुओं के प्रति सम्मान का प्रतीक मानी जाती है।
काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने असम के नागांव जिले में काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखी। 6,950 करोड़ रुपये लागत की इस परियोजना में 86 किमी लंबा कॉरिडोर बनेगा, जिसमें 35 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर का होगा।
इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF)
इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) ने 2025-26 के लिए भारत की GDP 7.3 की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया। इससे पहले अक्टूबर में IMF ने इसके 6.6% रहने का अनुमान जताया था। वहीं, 2026-27 के लिए यह अनुमान 6.4 प्रतिशत कर दिया है।
केंद्रीय सतर्कता आयोग
पूर्व IPS प्रवीण वशिष्ठ ने में सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ली। उन्हें पिछले महीने सतर्कता आयुक्त नामित किया गया था। पहले वे गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) थे।
न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार वनडे सीरीज जीती
वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार वनडे सीरीज जीती। तीन मैचों की सीरीज को न्यूजीलैंड ने 2-1 से जीता। इससे पहले भारत में खेली गई 7 वनडे सीरीज में एक बार भी न्यूजीलैंड ने जीत हासिल नहीं की।
विशाल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट
कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड गुजरात के खोराज में विशाल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाएगी। 35 हजार करोड़ रुपये की लागत का यह प्लांट 1,750 एकड़ में फैला होगा, जहां हर साल 10 लाख गाड़ियां मैन्युफैक्चर होंगी।
English
American scientist Toby Kiers was awarded the Tyler Prize for Environmental Achievement. She received this honor for her research on the underground fungal networks that connect to plant roots and provide them with nutrients. The Tyler Prize is the most prestigious international award in the environmental field.
The Finance Ministry launched a comprehensive Mediclaim AYUSH insurance scheme for central employees/pensioners. Expenses incurred during hospitalization will be covered by the insurance. Options for a sum insured up to ₹20 lakh will be available.
Rakesh Aggarwal, a 1994 batch IPS officer of the Himachal cadre, has been appointed as the Director-General of the NIA. His tenure in this post will be until August 2028. Shatrujeet Kapur, a 1990 batch IPS officer, has been appointed as the Director-General of the ITBP.
Venezuelan opposition leader Maria Corina Machado presented her Nobel Peace Prize to Donald Trump. Machado was awarded this honor in October 2025 for her efforts towards the democratic rights of the people.
Australian women's cricket captain Alyssa Healy has announced her retirement from all three formats of cricket. She will end her career after the home multi-format series against India in the month of February-March.

