नए साल से पहले RPSC की बड़ी सौगात
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने नए साल के आगाज से पहले प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत देते हुए वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रस्तावित कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कदम से अभ्यर्थियों को समयबद्ध और सुव्यवस्थित तैयारी का सुनहरा अवसर मिलेगा।
11 जनवरी से होगी परीक्षाओं की शुरुआत
आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार वर्ष 2026 की परीक्षाओं का आगाज 11 जनवरी 2026 से डिप्टी कमांडेंट परीक्षा-2025 से होगा।
जनवरी से नवंबर 2026 तक 16 भर्ती परीक्षाओं की तिथियां घोषित
अप्रैल से दिसंबर 2026 तक 5 तिथियां आरक्षित
विज्ञापनों के अनुसार कार्यक्रम में समय-समय पर अद्यतन किया जाएगा
पारदर्शिता के लिए ऑनलाइन परीक्षाओं पर जोर
प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता, निष्पक्षता और आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोग कई परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के माध्यम से आयोजित करेगा।
प्रमुख ऑनलाइन परीक्षाएं
लेक्चरर (आयुर्वेद विभाग) – 12 जनवरी 2026
सहायक विद्युत निरीक्षक (ऊर्जा विभाग) – 1 फरवरी 2026
अभ्यर्थियों को मिलेगा गोल्डन टाइम
आयोग के अध्यक्ष श्री उत्कल रंजन साहू ने बताया कि परीक्षा कैलेंडर समय पर जारी करने का मुख्य उद्देश्य अभ्यर्थियों को प्रॉपर प्लानिंग और मानसिक तैयारी का अवसर देना है।
उन्होंने कहा कि:
* परीक्षा तिथि पहले घोषित होने से तैयारी बेहतर होती है।
* समयबद्ध आयोजन से परीक्षा प्रक्रिया में भरोसा बढ़ता है।
* वर्ष 2025 के परीक्षा कैलेंडर का 100% पालन किया गया।
इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 2026 में भी परीक्षाएं समय पर कराने के लिए आयोग प्रतिबद्ध है।
RPSC परीक्षा कैलेंडर 2026: प्रस्तावित परीक्षा तिथियां
जनवरी – फरवरी 2026
डिप्टी कमांडेंट परीक्षा-2025 – 11 जनवरी 2026
लेक्चरर (आयुर्वेद) – 12 जनवरी 2026
सहायक विद्युत निरीक्षक – 1 फरवरी 2026
जूनियर केमिस्ट (PHED) – 1 फरवरी 2026
मार्च – अप्रैल 2026
सहायक अभियंता (मुख्य परीक्षा) – 15–18 मार्च 2026
सब-इंस्पेक्टर / प्लाटून कमांडर – 5 अप्रैल 2026
वेटेनरी ऑफिसर – 19 अप्रैल 2026
असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर – 19 अप्रैल 2026
आरक्षित परीक्षा तिथि – 26 अप्रैल 2026
मई – जून 2026
आरक्षित परीक्षा तिथि – 3 मई 2026
प्राध्यापक / कोच (माध्यमिक शिक्षा) – 31 मई से 16 जून 2026
जुलाई – सितंबर 2026
वरिष्ठ अध्यापक – 12 से 18 जुलाई 2026
कनिष्ठ विधि अधिकारी (JDA) – 26–27 जुलाई 2026
सांख्यिकी अधिकारी – 30 अगस्त 2026
निरीक्षक (कारखाना एवं बॉयलर्स) – 20 सितंबर 2026
निरीक्षक बॉयलर्स-रसायन – 20 सितंबर 2026
अक्टूबर – दिसंबर 2026
सहायक निदेशक / वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी – 13–16 अक्टूबर 2026
संरक्षण अधिकारी – 15 नवंबर 2026
आरक्षित परीक्षा तिथि – 29 नवंबर 2026
आरक्षित परीक्षा तिथि – 6 दिसंबर 2026
आरक्षित परीक्षा तिथि – 27 दिसंबर 2026
RPSC परीक्षा कैलेंडर 2026 का समय से जारी होना युवाओं के लिए एक बड़ी राहत है। इससे अभ्यर्थियों को न केवल तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा, बल्कि परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता और विश्वास भी मजबूत होगा। आयोग का यह कदम निश्चित रूप से युवाओं के भविष्य को दिशा देने वाला साबित होगा।
