इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना को मिला स्कॉच अवार्ड

Indira Gandhi Matritv Poshan Yojana (IGMPY)

Indira Gandhi Matritv Poshan Yojana (IGMPY)
 

हाल में राजस्थान सरकार की किस योजना को राष्ट्रीय स्तर पर स्कॉच अवार्ड (scotch award) मिला?
1. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
2. इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना
3. इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना
4. उपरोक्त में से कोई नहीं 
उत्तर- 3

इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना की घोषणा किस बजट में की गई?
1. 2019-20 में
2. 2020-21 में
3. 2021-22 में
4. 2022-23 में
उत्तर- 2

इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना की शुरूआत जिन जिलों से की गई, उनमें शामिल नहीं है?
1. उदयपुर
2. बांसवाड़ा
3. झालावाड़
4. प्रतापगढ़
उत्तर- 3

इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना सभी जिलों में कब से लागू की गई?
Indira Gandhi Matritv Poshan Yojana sabhi jilon me kab se lagu ki gai?
1. 19 नवंबर, 2020 को
2. 18 दिसंबर, 2021 को
3. 1  अप्रैल, 2022 को
4. 1 मई, 2022 को
उत्तर- 3

व्याख्या

- इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना का शुभारंभ 19 नवंबर, 2020 को किया गया।

19 दिसंबर, 2022 को राजस्थान सरकार की इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना को राष्ट्रीय स्तर पर स्कॉच अवार्ड के द्वितीय पुरस्कार (सिल्वर मेडल) से सम्मानित किया गया। इस योजना के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की पोषण संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति की जाती है। जिसके लिए उन्हें 6,000 रुपये की सहायता राशि 5 किस्तों में दी जा रही है।
सहयोगी संस्था आईपीई ग्लोबल है।

इस योजना को वर्ष 2020-21 में राजस्थान सरकार द्वारा 5 जनजातीय जिलों बारां, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ एवं उदयपुर में शुरू किया गया, जिसे वर्ष 2022-23 में (1 अप्रैल, 2022 से) राज्य के सभी 33 जिलों में लागू कर दिया गया है।

इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना पूरी तरह से पेपरलेस योजना है जिसमें लाभार्थी को किसी भी प्रकार का आवेदन नहीं करना पडता, उसे स्वास्थ्य विभाग में दर्ज डाटा के आधार पर ऑनलाइन भुगतान किया जाता है।
योजना के अन्तर्गत लगभग 3.30 लाख महिलाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य है।

Post a Comment

0 Comments