गणेश्वर का टीला जहां से ताम्रयुगीन अवशेष प्राप्त हुए हैं, कहां स्थित है?

गणेश्वर का टीला
राजस्थान की सभ्यता

गणेश्वर का टीला जहां से ताम्रयुगीन अवशेष प्राप्त हुए हैं, कहां स्थित है?
अ. उदयपुर में
ब. सीकर में
स. अजमेर
द. जयपुर
उत्तर— ब

मौर्य कालीन युग के प्रमाण किस स्थान पर मिले हैं?
— जयपुर के बैराठ से

बैराठ स्थित पहाड़ी, जहां बौद्ध युगीन अवशेष मिले हैं, उसे जाना जाता है?
— बीजक पहाड़ी

कालीबंगा सभ्यता को सर्वप्रथम प्रकाश में लाने का श्रेय दिया जाता है?
— अमलानंद घोष

कालीबंगा का शाब्दिक अर्थ है?
— काली चूडियां

किस पुरातात्विक स्थल में जुते हुए खेत का साक्ष्य प्राप्त हुआ है?
— कालीबंगा

कालीबंगा सभ्यता किस जिले में स्थित है?
— हनुमानगढ़

आहड़ का प्राचीन नाम था?
— ताम्रवती नगरी

आहड़ सभ्यता से प्राप्त उपकरण मुख्यत: किस धातु से बने हैं?
— तांबे से

अहिच्छत्रपुर किस जिले की राजधानी है?
— नागौर

'बनास संस्कृति' किस स्थल से संबंधित है?
— आहड़

पटवार परीक्षा

किस शिलालेख में चौहानों को 'वत्सगोत्र' ब्राह्मण कहा गया है?
— श्रृ्ंग ऋषि का शिलालेख

बड़वा ग्राम (कोटा) से कितने मोखरी यूप अभिलेख प्राप्त हुए?
— तीन

'ब्रोचगुर्जर' नामक एक ताम्रपत्र के आधार पर राजपूतों को यू ची जाति का वंशज मानते हुए इनका सम्बन्ध कुषाण जाति से किसने जोड़ा है?
— कनिघंम

बीकानेर के किस शासक ने सुमेलगिरी के युद्ध में शेरशाह की सहायता की थी?
— रावल कल्याणमल

अखैशाह सिक्के किस रियासत में प्रचलित थे?
— जैसलमेर

8वीं से 10वीं शताब्दी तक राजस्थान में किस राजपूत वंश का वर्चस्व रहा?
— प्रतिहार वंश का

खातौली किस जिले में है?
— बूंदी में

रूठी रानी का नाम क्या था?
— उमादे

महाराणा कुम्भा द्वारा रचित ग्रन्थ संगीतराज कितने कोषों में विभक्त है?
— पांच

हम्मीर ने सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के किस विद्रोही सेनापति को रणथम्भौर दुर्ग में शरण दी थी?
— मीर मुहम्मद शाह

वनपाल/वनरक्षक


महाराणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को किस युद्ध में परास्त किया था?
— खातौली युद्ध

चित्तौड़गढ़ की किस रानी ने बादशह हुमायूं से मदद मांगी थी?
— रानी कर्णावती

हल्दीघाटी युद्ध में किन सेनापतियों ने महाराणा प्रताप की ओर से युद्ध लड़ा?
— हकीम खां सूरी व भाला बीपा भीम सिंह

किस राज्य से मुगल साम्राज्य के सर्वप्रथम वैवाहिक सम्बन्ध थे?
— आमेर

औरंगजेब के विरुद्ध विद्रोह करने वाले दुर्गादास राठौड़ किस राज्य से सम्बन्धित थे?
— मारवाड़

भरतपुर के किस जाट सम्राट को 'जाटों का अफलातुन' कहा जाता था?
— सूरजमल

चन्द बरदाई ने राजपूत वंश के बारे में कौनसा सिद्धां​त प्रतिपादित किया?
— अग्नि कुल वंश सिद्धांत


महिला पर्यवेक्षक


चम्पानेर की संधि किन राज्यों के बीच हुई?
— मालवा व गुजरात
व्याख्या— गुजरात और मेवाड़ में संघर्ष का मुख्य कारण नागौर के उत्तराधिकारी को लेकर हुआ। मेवाड़ के विरुद्ध संयुक्त अभियान के लिए गुजरात के शासक और मालवा के शासकों के बीच 1456 ई. में चम्पानेर की संधि हुई।

आमेर के राजा बिहारीमल (भारमल) की पुत्री का विवाह अकबर के साथ कहां पर हुआ था?
— सांभर

 राजपूतों की हूणों की संतान बताया है?
— वी ए स्मिथ

'राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान' स्थित है?
— जोधपुर में

'भीम डूंगरी' गणेश डूंगरी राजस्थान कि किस सभ्यता से सम्बंधित है?
— बैराठ सभ्यता

दोहरी रक्षा प्राचीर के साक्ष्य राजस्थान की किस सभ्यता से प्राप्त हुए हैं?
— कालीबंगा सभ्यता

बूंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार सूर्यमल्ल मिश्रण ने किस ग्रंथ की रचना की?
— वंश भास्कर

किसके समय में ह्वेनसांग राजस्थान आया?
— हर्षवर्धन

राजस्थान भाषा की कृति 'पाथल और पीथल' किसकी कृति है?
— कन्हैया लाल सेठिया


Post a Comment

0 Comments