HomeHistory दिल्ली सल्तनत के महत्त्वपूर्ण ओब्जेक्टिव प्रश्नोत्तर byDivanshuGS -April 09, 2018 0 दिवांशु GK क्विज में भाग लो , और अपने ज्ञान को जाँचें. Name: अपने उत्तरों को जांचने के लिए पृष्ठ को सबमिट करें, हरे रंग में हाइलाइट सही उत्तर दिखाया गया है। green. आपका गलत उत्तर (यदि कोई हो) & nbsp; लाल रंग में हाइलाइट किया गया है। यदि आप फिर से परीक्षण करना चाहते हैं, तो क्विज समाप्त होने के बाद रीसेट बटन पर क्लिक करें। 01. दिल्ली सल्तनत में गुलाम वंश की स्थापना किसने की थी? (A) ) इल्तुतमिश (B) कुतुबुउद्दीन (C) बलबन (D) बलबन 02. मंगोल आक्रमणकारी चंगेज खां भारत की उत्तर-पश्चिम सीमा पर निम्न में से किसके काल में आया था? (A) इल्तुतमिश (B) अलाउद्दीन खिलजी (C) बलबन (D) गयासुद्दीन 03. दिल्ली के किस सुल्तान के विषय में कहा गया है कि उसने ‘रक्त और लौह’ की नीति अपनाई थी? (A) इल्तुतमिश (B) गयासुद्दीन तुगलक (C) बलबन (D) अलाउद्दीन खिलजी 04. निम्नलिखित में से किसने कुतुबमीनार के निर्माण में योगदान नहीं दिया? (A) कुतुबुउद्दीन (B) इल्तुतमिश (C) गयासुद्दीन तुगलक (D) फिरोजशाह तुगलक 05. सल्तनत के निम्नलिखित सुल्तानों में से किसने सर्वप्रथम अपनी राजधानी दिल्ली स्थानांतरित की थी? (A) आराम शाह (B) इल्तुतमिश (C) बलबन (D) कुतुबुद्दीन ऐबक 06. अलाउद्दीन खिलजी के प्रसिद्ध सेनापतियों में किसकी मंगोलों के विरूद्ध लड़ते हुए मृत्यु हुई? (A) नुसरत खां (B) अल्प खां (C) जफर खां (D) उलूग खां 07. किस सुल्तान के काल में खालिसा भूमि अधिक पैमाने में विकसित हुई?’’ (A) इल्तुतमिश (B) बलबन (C) अलाउद्दीन खिलजी (D) गयासुद्दीन तुगलक 08. निम्न में से किसने ‘गुलरुखी’ उपनाम से अपनी कविताओं की रचना की? (A) सिकन्दर लोदी (B) फिरोजशाह तुगलक (C) इब्राहिम लोदी (D) बहलोल लोदी 09. दिल्ली सल्तनत का सर्वाधिक विद्वान शासक जो खगोलशास्त्र, गणित एवं आयुर्विज्ञान सहित अनेक विधाओं में माहिर था? (A) इल्तुतमिश (B) अलाउद्दीन खिलजी (C) मुहम्मद बिन तुगलक (D सिकंदर लोदी 10. भारत के सर्वप्रथम सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन किसने किया था? (A) इल्तुतमिश (B) मुहम्मद बिन तुगलक (C) अलाउद्दीन खिलजी (D) सिकंदर लोदी Tags: History Objective Quiz Facebook Twitter