- वैसे तो आपने पुस्तकों के बाजार में विभिन्न प्रकाशनों की अनेक पुस्तकें खरीदी होंगी पर ‘हेराल्ड’ की इस पुस्तक में आपको इन सबसे अलग और बेहतर सामग्री मिलेगी जो तुलनात्मक अध्ययन करने पर आपको साफ नजर आएगा।
हमने इस पुस्तक में :—
- विगत वर्षों के सभी आये हुए प्रश्न—पत्रों के गहन अध्ययन कर उन्हें आधार बनाकर, इस प्रश्न—बैंक को तैयार किया है।
- हमारी यह पुस्तक रेलवे बोर्ड द्वारा जारी पाठ्यक्रम एवं पूछे गये प्रश्नों के प्रारूप पर आधारित है।
- इस पुस्तक में समस्त प्रश्नों को वर्गानुसार बांटा गया है तथा गणित एवं तर्कशक्तिके प्रश्नों को आवश्यकतानुसार दो विधियों (संक्षिप्त एवं सामान्य) से समझाया गया है।
- हमारी यह पुस्तक रेलवे के अतिरिक्त आने वाली अन्य महत्त्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी साबित होगी, ऐसा हमारा विश्वास है।
- प्रस्तुत पुस्तक में नवीनतम एवं अतिमहत्त्वपूर्ण सभी संभव प्रश्नों को समावेशित किया गया है।
- इन सभी बिन्दुओं पर ध्यान आकर्षित करने का हमारा केवल एक ही ध्येय है कि यह पुस्तक पढ़ कर आप अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें। हमारी शुभकामनाएं आप अभ्यर्थियों के साथ है।
यह पुस्तक पूर्ण रूप से आरआरबी के सिलेबस के अनुसार है जो निम्न प्रकार से है:—
सामान्य जागरुकता 1-80
- भारत का इतिहास एवं स्वतंत्रता संग्राम - प्राचीन भारत, मध्यकालीन भारत, आधुनिक भारत, विश्व एवं भारत का भूगोल - विश्व का भूगोल, भारत का भूगोल, भारतीय राजनीति, भारतीय अर्थव्यवस्था, विविध
सामान्य विज्ञान 1-48
तर्कशक्ति 1-92
- शृंखला, वर्गीकरण, सादृश्यता, सांकेतिक भाषा, रक्त सम्बन्ध, दिशा और दूरी, व्यवस्थित क्रम, पहेलियों के निष्कर्ष निकालना, गणितीय संक्रियाएँ, लुप्त संख्या ज्ञात करना, सार्थक शब्द निर्माण, ज्यामितीय आकृति की गिनती, वेन आरेख, न्याय-निगमन, कथन एवं निष्कर्ष, कथन एवं पूर्वधारणाएँ, अभिकथन एवं कारण, आँकड़ों की पर्याप्तता, अनुच्छेद विवेचन, विविध
- अभाषिक तर्कशक्ति : शृंखला, वर्गीकरण, सादृश्यता, आकृति पूर्ण परीक्षण, जल व दर्पण प्रतिबिम्ब, कागज मोडऩा व काटना, सन्निहित आकृति
गणित 1-176
- अंक प्रणाली, सरलीकरण, भिन्न एवं दशमलव भिन्न, वर्ग/घन/वर्गमूल/घनमूल/घातांक एवं करणी घात, ल.स.प./म.स.प., प्रतिशतता, अनुपात एवं समानुपात, लाभ-हानि व बट्टा, औसत, आयु संबंधित, साधारण तथा चक्रवृद्धि ब्याज, समय और कार्य एवं नल संबंधी, समय और दूरी, रेलगाड़ी/नाव/धारा संबंधी, सामान्य बीजगणित, क्षेत्रमिति, ज्यामिति, त्रिकोणमिति, सांख्यिकी, आँकड़ों का विश्लेषण
- प्रिय परीक्षार्थियों अगर आप ऑनलाइन इस पुस्तक को खरीदना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके बेवसाइट पर जाकर खरीदें। जिस पर आपको 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा।
- बेवसाइट लिंक - https://www.competitionherald.in/product-category/exambooks/rrbrailway-recruitment-board/
0 Comments