- कॉम्पिटीशन हेराल्ड द्वारा अब हर हफ्ते फेसबुक के माध्यम से एक प्रतियोगी परीक्षा करवायी जाएगी। जिसमें पांच या अधिक प्रश्न होंगे। आपको सभी प्रश्नों के सही जबाव देने होंगे। इसका कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा, यह एकदम निःशुल्क होगी। बस आपको एवं आपके दोस्तों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेना होगा।
- दोस्तों हमारी आपसे गुजारिश है कि आप इन प्रश्नों के जबाव दिए गए लिंक के फॉर्म पर ही सबमिट करने है न कि फेसबुक के कंमेंट बॉक्स में।
- कॉम्पिटीशन हेराल्ड की ओर से तीन विजेताओं को प्रतियोगिता परीक्षा में उपयोगी पुस्तक उपहार में दी जाएगी।
- दोस्तों अगर आप फेसबुक के कंमेंट बॉक्स में जबाव देते हो, तो आप प्रतियोगिता से बाहर हो जाओगे और आपके द्वारा दिए गये सही जबावों का फायदा कोई अन्य प्रतियोगी उठा जाएगा। अतः प्रतियोगिता के नियम सही से पढ़े और उनका पालन करें।
- प्रतियोगी ध्यान दें :—
- फॉर्म पर अपना नाम, पता, ईमेल और मोबाइल नंबर सही से लिखें।
- WebSite Link - www.competitionherald.in
धन्यवाद
कॉम्पिटीशन हेराल्ड टीम
नियम व शर्ते लागू
0 Comments