छबड़ा थर्मल में एक महीने में 72 करोड़ 25 लाख यूनिट बिजली बनाकर बनाया रिकॉर्ड

छबड़ा थर्मल पावर प्लांट की 250-250 मेगावाट की चारों इकाइयों की स्थापना से अब तक प्रतिमाह उत्पादन की में अक्टूबर महीने में सर्वाधिक बिजली उत्पादन किया है। वहीं ट्रिपिंग भी न्यूनतम रही।
अक्टूबर माह में 7225.42 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन 97.1 प्रतिशत पीएलएफ पर किया गया है, जो प्लांट की स्थापना स एक माह में सर्वाधिक बिजली उत्पादन है। राजस्थान राज्य विद्युत विनियामक आयोग की ओर से निर्धारित लक्ष्य 80 प्रतिशत से अधिक है। साथ ही अक्बटूर माह में बिजली उत्पादन के लिए आॅयल की खपत 0.143 मिली लीटर प्रति यूनिट रही, जो आरईआरसी के तय मानकों
से कम है। छबड़ा थर्मल पावर प्लांट में चारों इकाइयों ने
98.33% उपलब्धता पर अनवरत बिजली उत्पादन किया है।

यह रही उपलब्धि

  • 72 करोड़ 25 लाख 42 हजार यूनिट बिजली बनाई।


  • 80 प्रतिशत अधिक है राजस्थान राज्य विद्युत विनियामक आयोग के लक्ष्य से।


  • 0.143 मिलीलीटर ऑयल खपत प्रति यूनिट, आरईआरसी की ओर से तय मानकों से कम।


  • 98.33 प्रतिशत उपलब्धता पर चारों इकाइयों ने अक्टूबर में अनवरत बिजली उत्पादन किया।


  • सिर्फ एक इकाई में एक बार ही ट्रिपिंग, जो अब तक की न्यूनतम ट्रिपिंग है।

Post a Comment

0 Comments