भारत के प्रमुख वित्तीय संस्थान, बैंक एवं स्थापना वर्ष




  • भारतीय रिर्जव बैंक - 1 अप्रैल, 1935
  • रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण - 1 जनवरी, 1949
  • भारतीय औद्योगिक वित्त निगम - 1948
  • भारतीय औद्योगिक ऋण व निवेश निगम (आईसीआईसीआई) - जनवरी 1955
  • भारतीय स्टेट बैंक 1 जुलाई 1955
  • भारतीय यूनिट ट्रस्ट 1 फरवरी 1964
  • भारतीय औद्योगिक विकास बैंक 1964
  • नाबार्ड (NABARD) 12 जुलाई, 1982
  • भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक 20 मार्च, 1985
  • भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) 1990
  • भारतीय निर्यात-आयात बैंक 1 जनवरी 1982
  • राष्ट्रीय आवास बैंक 1988
  • भारतीय जीवन बीमा निगम 1956
  • 1881 ई. में स्थापित कौन-सा बैंक भारतीयों द्वारा संचालित पहला बैंक था?

अवध कॉमर्शियल बैंक

  • पूर्ण रूप से देश का पहला बैंक कौन-सा है?

पंजाब नेशनल बैंक

  • 1934 ई. में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक्ट पारित किया गया, किंतु इसकी स्थापना कब की गयी?

1 अप्रैल, 1935 ई. को

  • देश के 14 बड़े व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया?

19 जुलाई, 1969 ई. को

  • पुनः 6 बैंकों का राष्ट्रीकरण कब किया गया?

15 अप्रैल, 1980 को

  • 4 सितम्बर, 1993 को सरकार ने न्यू बैंक ऑफ इंडिया का पंजाब नेशनल बैंक में विलय कर दिया। इससे अब राष्ट्रीयकृत बैंकों की संख्या भारतीय स्टेट बैंक और उसके 7 अनुषंगी बैंकों को लेकर कितनी रह गयी है?

कुल 27

  • भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहां है?

मुम्बई में



    Post a Comment

    0 Comments